धर्मान्तरण का झूठा आरोप और ऊपर से पास्टर को ही चाटा मारा , ज्योति जाएंगी जेल और नहीं होगी बेल 

धर्मान्तरण का झूठा लाछन लगाकर पास्टर को थप्पड़ मारने वाली ज्योति शर्मा जाएंगी जेल और नहीं होगी बेल, पास्टर को थप्पड़ मारना ज्योति शर्मा को पढ़ा बहुत भारी उलझ गए पुलिस केस और कोर्ट के चक्कर में लगा रही हैं जगह जगह नेताओं को अप्रोच फिर भी FIR दर्ज 

छत्तीसगढ़ के भिलाई जिला अंतर्गत टाउनशिप एरिया में दिनांक 26 को पास्टर दिनेश सोनी  निवासी टीटूरडीह के शिकायत पर पुलिस ने ज्योति शर्मा के खिलाफ धारा 294 506 323 बटा 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है अब ज्योति की मुश्किलें काफी बढ़ गई है बताया जा रहा है पुलिस को दबाव में लाने के लिए वह जगह-जगह हिंदूवादी संगठनों नेताओं और मंत्रियों का दरवाजों पर धक्के खा रही हैं फिर भी पुलिस ने सच का साथ दिया और इस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया 

मामले का पूरा प्रकरण इस प्रकार है कि 26 269 2021 को पास्टर दिनेश सोनी अपने फैमिली के साथ टाउनशिप सेक्टर में कुछ व्यक्तिगत काम से गए थे उसी दौरान वहां उनकी कुछ जानने वाले मसीही लोग थे जिनसे मुलाकात हो गई और उनका हाल खबर के बारे में बातचीत करी रहे थे तभी ज्योति अपने अन्य 8 -10 गुर्गों के साथ आयी

धर्मान्तरण का झूठा लांछन : ज्योति ने गैरइं-सानियत दिखाते हुए औरत का मर्यादा का ख्याल करते हुए थप्पड़ मार दिया 

धर्मान्तरण का झूठा लाछन लगाकर पास्टर दिनेश सोनी को थप्पड़ मारने वाली, ज्योति शर्मा जाएंगी जेल और नहीं होगी बेल

और पास्टर दिनेश सोनी को जान से मारने काट कर फेंक देने की धमकियां देते हुए गालियां देने लगी साथ में उसके गुर्गे भी पास्टर को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब पास्टर को मारने की धमकी ज्योति दे रही थी तो पास्टर ने अपना गाल उसकी तरफ कर दिया उसी दौरान ज्योति ने गैर-इंसानियत दिखाते हुए औरत का मर्यादा का ख्याल करते हुए थप्पड़ मार दिया 

उस दौरान वहां पर पुलिस की जिप्सी खड़ी थी और 2 पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बनकर देख रहे थे  जिनका नाम सफीक अहमद और संजय सोनी बताया गया मामला सोशल मीडिया में बड़े जोर शोर से वायरल हो गया जिसको देखते हुए एसएसपी बद्रीनारायण मीणा नेदोनों पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया और निर्देशित किया उपरोक्त महिला के विरुद्ध कार्यवाही की जाए 

इधर तमाम समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ज्योति शर्मा का सोशल मीडिया पर तमाम निंदा करने लगे उसके अभद्र व्यवहार पर थूकने  लगे और देश दुनिया के तमाम प्रभु यीशु के अनुयाई इस घटना के प्रति आवाज उठाने लगे और पास्टर के लिए न्याय की मांग करने लगे मसीही  समाज के लोग  ने ठान लिया है

कि मामले को यूंही नहीं छोड़ेंगे पुलिस ने बहुत ही हल की धारा में मुकदमा दर्ज किया है वह इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  से मुलाकात करेंगे और कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे सुनवाई नहीं हुई तो मामले को कोर्ट में ले करके जाएंगे और ज्योति शर्मा का जमानत तक नहीं होने देंगे

आए दिन जिसके मन में आता है वह क्रिश्चियन समाज पर और उनके पुरोहित पास्टर्स पर जब मर्जी धर्मांतरण का झूठा लांछन लगाकर हमला कर देते हैं

आए दिन जिसके मन में आता है वह क्रिश्चियन समाज पर और उनके पुरोहित पास्टर्स पर जब मर्जी धर्मांतरण का झूठा लांछन लगाकर हमला कर देते हैं कभी भी उनसे मारपीट कर लेते हैं जबकि उनके पास धर्मांतरण के कोई सबूत हैं ना तथ्य हैं बस अपने मुंह से चिल्लाना शुरू कर देंगे धर्मांतरण धर्मांतरण और जब जांच पड़ताल होता है तो कुछ भी नहीं मिलता है आता ऐसे लोगों के प्रति सरकार को कोई कठोर कानून बनाना चाहिए ताकि इस प्रकार की कोई महिलाएं पुरुष या दंगाई किसी पर धर्मांतरण का झूठा आरोप ना लगाएं 

इस मामले में टीआई को नोटिस जारी कर दिया गया है थाना क्षेत्र भाटी के इलाके में पास्टर से मारपीट करने वाली महिला ज्योति शर्मा के विरुद्ध मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

टीआई बृजेश से स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी ऐसा पुलिस का कहना है टीआई ने एसएसपी को घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं दिया था इसलिए टीआई बृजेश से इस पर जवाब मांगा गया है 

Leave a Comment