दिल्ली सरकार ग़रीबो का राशन खानेवाले सरकारी FPS राशन माफियाओं पर कस रही है नकेल

सरकारी FPS राशन माफियाओं पर नकेल

News Expose Asia Bureau Report
सरकारी FPS राशन माफियाओं पर नकेल, मामला दिल्ली सरकार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज का है, जहा सिसोदिया जी ने चलाएं सरकारी राशन माफियाओं के खिलाफ मुहिम खड़े किए, टीम जो घर घर जाकर राशन कार्ड धारको से संपर्क कर रहे हैं कि उनको राशन टाइम पर मिल रहा है की नही, उनके टीम के साथ जाने का का अवसर हमारे प्रतिनिधि को भी मिला उनका रिपोर्ट, सबसे ज्यादा शिकायत छिददिमल गोयल और गोपीचंद दो राशन दुकानदार के बारे में मिला, हाल ही में दिल्ली सरकार ने छिददिमल गोयल राशन शॉप का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिये, जिस कारण सरकरी राशन शॉप में हड़कंप मचा हुआ है I

यह बुजुर्ग महिला पटपडगंज, दिल्ली की है

सरकारी FPS राशन माफियाओं पर नकेल स्थानीय लोगो को समय पर पूरा राशन देते है।पर प्रवासी राशनकार्ड धारको समय पर पूरा राशन नही देते हैं।

IMG 20201231 115129 दिल्ली सरकार ग़रीबो का राशन खानेवाले सरकारी FPS राशन माफियाओं पर कस रही है नकेल

News Expose Asia प्रतिनिधि भी उनके टीम के साथ राशन कार्ड धारकों को पटपड़गंज विधानसभा में विजिट किया जिसमें अनेक प्रकार के ख़ुलासे सामने आयी, स्थानीय राशनकार्ड धारको जैसे मकान मालिको को कोई शिकायत नही है, पर दुसरे प्रदेश से कमाने खाने आये राशनकार्ड धारको जो किराएदार है उनको कई महीने से पूरा राशन नही मिल रहा है।, केवल गेंहू देते हैं ओ भी गन्दे साफ सुथरे नही, कितने लोगो को कई महीनो से चावल चना चीनी आदि नही दिया है, जिस कारण उपमुख्यमंत्री सिसोदिया जी सरकारी राशन माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाया है । जिस वजह से इस विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी राशन दुकान में डर का माहौल से बना हुआ है

राशन कार्ड तो बनवा लिए परंतु किराए पर रहते हैं और कुछ दिनों बाद गांव वापस चले जाते हैं जिनमें कुछ वापस नहीं आते हैं

राशन कार्ड धारकों से उनका बहुत सारी शिकायतें सुनने को मिले, पहला जानकारी मिला दूसरे राज्य के लोग जो कमाने खाने दिल्ली प्रदेश में आए हैं वह लोग राशन कार्ड तो बनवा  लिए परंतु किराए पर रहते हैं और कुछ दिनों बाद अपने गांव वापस चले जाते हैं जिनमें से कुछ लोग आते हैं और कुछ नहीं आते हैं लेकिन उनका राशन कार्ड यूं ही उपयोग होता रहता है उनका राशन दुकानदार बेच देता है इस तरह से बहुत सारी केस देखने को मिला दूसरा उन लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है जो लोग के पास लाखों रुपए की प्रॉपर्टी है और वह अपना राशन लेने जाते भी नहीं है सरकारी FPS राशन माफियाओं पर नकेल

दुकानदार गेहूं देता है तो चावल नहीं देता चना नहीं देता और गंदे   कूड़ा कचरा मिला हुआ अनाज देता है कितने लोग को छे छे महीने का चावल नहीं दिया है 

एक ईस्ट विनोद नगर में एक केस प्रदीप सिंह का मिला जो किराए पर रहते थे जब उनका घर विजिट किया तुम को ढूंढना मुश्किल था पर जो फोन नंबर हमारे पास है उस पर हमारे प्रतिनिधि ने कॉल किया है तो देखा उनकी माताजी ने बात किया और बोली कि हम वहा नहीं रहते हैं मै अपने रिस्तेदार के यहां रहती हूँ, मेरा बेटा 6 महीने पहले आत्महत्या कर लिया तब से हम वहा नहीं रहते हैं और जब राशन के बारे में उसने पूछा तो उन्होंने बोला है हम 6 महीने से बिल्कुल नहीं ले रहे हैं। परंतु उनका राशन कार्ड अभी भी चालू है इस तरह से और भी केस मिली जिनके झुग्गी सरकार ने हटा दी और लॉकडाउन कोरोना और काम धंधा नहीं होने के कारण  कुछ लोग गांव चले गए हैं

परंतु उनका राशन कार्ड अभी भी चालू है और  कुछ लोग दिल्ली में ही दूर-दूर जगहों पर रहते हैं जिनमें से कुछ राशन लेते हैं और कुछ नहीं लेते हैं यह भी पता चला है की दुकानदार गेहूं देता है तो चावल नहीं देता चना नहीं देता और गंदे   कूड़ा कचरा मिला हुआ अनाज देता है कितने लोग को छे छे महीने का चावल नहीं दिया है  और 1 महीने का राशन भी नहीं दिया है जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत एफपीएस की दुकान छीदादीमल गोयल कि शिकायत मिली और गोपीचंद कि थोड़ा कम शिकायत मिली सरकारी FPS राशन माफियाओं पर नकेल

सिसोदिया जी जो यह पहल विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में राशन माफिया के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं इससे क्षेत्र की जनता बहुत खुश हैं

प्रवासी राशनकार्ड धारकों को दुकानदार लोग बार बार चक्कर कटवाते हैं इंतजार करवाते हैं राशन नहीं का बहाना लगाकर दोबारा बुलाते हैं इस प्रकार से कार्ड धारकों को हरासमेंट करते हैं पर स्थानीय निवासी मकान मालिकों को तुरंत पूरा राशन देते हैं। एक महिला ऐसी मिली जिसका घर विजिट किया उसका राशन कार्ड बन गया है परंतु उसको पता भी नहीं है और हर महीने उसका राशन भी जा रहा है राशन कौन ले रहा है या दुकानदार भेज दे रहा है

सरकारी FPS राशन माफियाओं पर नकेल इसके बारे में कुछ भी पता नहीं लेकिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी का या पहल जो आपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में राशन माफिया के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं इससे क्षेत्र की जनता बहुत खुश हैं जब उनसे पूछा गया कि सरकार राशन की होम डिलीवरी  कराएगी इससे जनता बहुत खुश है और केजरीवाल को बहुत ही सराह रहे थे पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र   मे जनता के हित में यह पहल सराहनीय यहां हमारा खुद का  व्यक्तिगत अनुभव और आंखों देखी हाल है क्षेत्र की अभी जनता खुश नजर आई जिनको सरकार से कोई शिकायत नहीं है इस पहल से राशन माफिया खोरी पर काफी हद तक नकेल लगाया जा सकता है

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment