हरिभाई गोस्वामी उर्फ मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार जिसने इस देश की

हरिभाई गोस्वामी उर्फ मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार
हरिभाई गोस्वामी उर्फ मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार

हरिभाई गोस्वामी उर्फ मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार जिसने इस देश की महानता पर कई फिल्में बनाई । उनमे देश की महानता पर एक से बढ़कर एक गीत लिखवाकर खुद पर फिल्माया भी । पूरब और पश्चिम में अंतर बताने के लिए बाकायदा पूरब पश्चिम नाम की फ़िल्म बना दी । बचपन में हमको भी मनोज कुमार की वो फिल्में और गाने बहुत अच्छे लगते थे । लगता था कितना महान देश है हमारा । वो गाना है ना मनोज कुमार की फ़िल्म का ही है प्रीत जहां की रीत सदा गीत वहीं के गाता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ ।
इसी गाने में एक लाइन और है काले गोरे का भेद नही , हर दिल से हमारा नाता है ।कुछ और ना आता हो हमको हमे प्यार सिखाना आता है ।

मनोज कुमार। आज बड़े हुए तो पता चला कि ये बातें कितनी खोखली थीं ।


छोटे थे तो कितना अच्छा लगता था । आज बड़े हुए तो पता चला कि ये बातें कितनी खोखली थीं । पूरब पश्चिम का अंतर कितना झूठा और धोखा देने वाला था । काले गोरे की बात करने वाला मनोज कुमार कितनी सफाई से जाति की बात को बचा जाता है । जाति की तो बात ही नहीं करता बल्कि उसको तो छूता भी नहीं है । जबकि काले गोरे से ज्यादा संवेदनशील मुद्दा जाति है । उस पर गाने तक मे एक झूठी लाइन तक डालना भूल जाता है । फ़िल्म बनाने की तो बात ही छोड़ 

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment