Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने गुरू से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद

[ad_1]

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उत्तराखंड के पौड़ी से अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज यानी बुधवार (27 मार्च) को अपने प्राइमरी शिक्षा के अध्यापक रहे अवतार सिंह बिष्ट से उनके गांव मकलोड़ी, पो.ओ. दोनदल, कंडवालस्यू जाकर भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया.

बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने प्राथमिक शिक्षक अवतार सिंह बिष्ट का अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया और आशीर्वाद लिया. बलूनी ने कहा कि उनकी प्राथमिक शिक्षा उनके पैतृक गांव नकोट (कंडवालस्यू) में हुई. अवतार गुरुजी उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे. बलूनी ने गुरुजी के साथ कुछ समय बिताया और सहपाठियों के बारे में चर्चा की, उनका हालचाल जाना.

अनिल बलूनी अपने अध्यापक से मिले 

अनिल बलूनी ने कहा कि अनुशासनप्रिय, विद्वान और छात्रों के प्रति स्नेह भाव रखने वाले आदरणीय अवतार गुरुजी का वही स्वभाव आज भी कायम है. मैं उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बुलानी चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं और जनता से लगातार संपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने अपने प्राइमरी शिक्षा के अध्यापक अवतार सिंह से भी मुलाकात की है.
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने गुरू से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड में कब है चुनाव? 

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा. उत्तराखंड में पांच लोकसभा की सीटें हैं. इन सभी सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी. चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दोनों दलों आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिए हैं. उत्तराखंड में केवल एक चरण में पांचों सीटों पर चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 23 अप्रैल को होगी. 

मां का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे थे बीजेपी प्रत्याशी

हाल ही चुनाव प्रचार के दौरान पौड़ी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपनी जीत का दुआ किया था. अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के दौरान श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मां धारा देवी मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया था. इस दौरान उनके साथ कई विधायक और पूर्व सांसद भी मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें: नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, किया जीत का दावा

[ad_2]

Leave a Comment