अप्रैल में लॉन्च होने जा रहे हैं 5 दमदार स्मार्टफोन, नया फोन लेना है तो चेक कर लें लिस्ट – India TV Hindi

[ad_1]

OnePlus Nord CE 4, Samsung Galaxy M55, 5 Best Smartphone, Moto Edge 50 Pro, pcoming smartphones May- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
अप्रैल में लॉन्च होने जा रहे हैं एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स।

Upcoming Smartphones launch in India: स्मार्टफोन लवर्स और बायर्स के लिए अप्रैल 2024 का महीना बेहद खास होने वाला है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अप्रैल में कई स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन को बाजार में पेश करने जा रही है। अप्रैल में जो कंपनियां स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है उनमें वनप्लस, रियलमी,सैमसंग और मोटो जैसे दिग्गज कंपनिया शामिल हैं। 

अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में आपको बजट, मिड रेंज सेगमेंट और फ्लैगशिप लेवल के फोन्स देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको एक दमदार और फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना है तो अब आपके पास एक साथ कई नए ऑप्शन्स होंगे। आइए आपको आने वाले 5 धांसू स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Moto Edge 50 Pro

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अपना एक मिड रेंज फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। मोटोराला 3 अप्रैल 2024 को बाजार में Moto Edge 50 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है।

OnePlus Nord CE 4

अगर आप वनप्लस के फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस 1 अप्रैल 2024 को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया है जिससे आपको तगड़ी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसमें 120Hz रिफ्रेश वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। 

Samsung Galaxy M55

सैमसंग अपने यूजर्स के लिए Samsung Galaxy M55 को अप्रैल के महीने में लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसे कंपनी 25 हजार से 30 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है। 

Realme 12X

रियलमी फैंस के लिए भी अच्छी खबर है। रियलमी भारत में 2 अप्रैल 2024 को मिड रेंज सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Realme 12X में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने VC कूलिंग टेक्नोलॉजी दी है। 

Realme GT 5 Pro 

रियलमी मिड अप्रैल में Realme GT 5 Pro को लॉन्च कर सकता है। यह स्मार्टफोन भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें कंपनी ने 6.7 इंच की फुल एचडी कर्व्ड डिस्प्ले दी है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। इसमें कंपनी ने 5400mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है जिसमें 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- BSNL के ऑफर्स ने उड़ाए होश, सस्ते रिचार्ज प्लान में मिल रहा है 3300GB डेटा



[ad_2]

Source link

Leave a Comment