शहीदे आज़म भगत सिंह की फांसी के लिए जिन्होंने गवाही दी थी, जस्टिस आग़ा हैदर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Bhagat Singh: the socialist revolutionary freedom fighter

जस्टिस आग़ा हैदर ने भगत सिंह और उनके साथियों सुखदेव और राजगुरु को सजा से बचाने के लिए गवाहों के बयानों और सुबूतों की बारीकी से पड़ताल की थी। जब ब्रिटिश हुकूमत की तरफ से उन पर भगत सिंह को फांसी देने का दबाव बनाया गया तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भगत सिंह की फांसी के लिए जिन्होंने गवाही दी थी… …वे प्राय: सभी भारतीय थे! शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु परअंग्रेजी हुकूमत द्वारा “सरकार के विरुद्ध साजिश रचने” का आरोप लगाया गया था।

457 गवाहों की “गवाही” के बाद 7 अक्तूबर, 1930 को निर्णय सुनाया गया। भगत सिंह, राजगुरु एवंसुखदेव को फांसी की सजा सुनाई गई।

उनके विरुद्ध चला मुकदमा “लाहौरषडंत्र केस” के नाम से जाना जाता है। इसकी सुनवाई 5 मई, 1930 को लाहौर के प्रसिद्ध पुंछ हाउस में शुरू हुई। 457 गवाहों की “गवाही” के बाद 7 अक्तूबर, 1930 को निर्णय सुनाया गया। भगत सिंह, राजगुरु एवंसुखदेव को फांसी की सजा सुनाई गई। जिनगवाहों की “गवाही” के आधार परफांसी की सजा सुनाई गई यहां हमउनकी सूची दे रहे हैं। यहसूची हम इसलिए दे रहे हैं ताकि फिर एक बाररेखांकित हो तथा मन व्यथित हो कि किसीविदेशी, विधर्मी आतताई के आघात सेपहले अपने ही घर के स्वदेश बंधु अपनेही लोगों पर और देश पर आघात करने में आगे रहते हैं।

सं.मि. हेमिल्टन हार्डिंग, जय गोपाल, फणीन्द्र नाथ घोष,मनमोहन बनर्जी, हंसराज वोहरा, ललित कुमारमुखर्जी, रामशरण दास, बख्शीदीनानाथ, ख्वाजा ताज दीन, पंडित हंसराज,पंडित मुकन्द पंत शास्त्री, सरदार गेण्डा सिंह, सरदारमोहन सिंह, एम.ए. जाफरी, सरदार ब्राहृ सिंह,बलबदर चतुर्वेदी, रघुणी चूमर,एच.जी. पेरी, चौ. राघुबीरसिंह, हंसराज, एल. शंकर लाल, एल. रोमेश्वर प्रसाद, के.एस.नियाज अहमद खान, आर.एस.एल. नत्थू राम, जीतसिंह, आर.बी.जे.एन. बनर्जी, जयनाथसहाय, केशो प्रसाद, चौ. रोशन लाल, मि. जेन्किन्स, मि. रोबर्टचर्चिल, चौ. साहिब दीन, चौ. मुश्ताक अहमद,अब्दुल्ला, बी. सन्त सिंह,

मो. इब्रााहिम,हाजी अहमद, कर्नल स्वान, डा. मैथ्यूज, डा.कूम्बस, मेजर ब्रिग्स, एस. दौलत अली शाह, एल.जयदयाल, रामलाल, जे.आर. मोरिस, मि. फियर्न, सैयदवहिदउद्दीन, अता मोहम्मद, लक्ष्मीनारायण, दीनानाथ, कुन्दन लाल, किशन सिंह, महंतराम, सदानन्द, डा. ज्ञानचन्द, शालिग्राम, हंसराज, राम प्रसाद,एल. कांशीराम, एल. मोहन लाल, एल. कन्हैया लाल,एल. छुटमल, मो. जान, हुसैन बख्श, सुन्दर दास, मि.टेरी, मो. याकूब, अल्ला दित्ता, नवाब दीन,जलाल दीन, सोहन सिंह, बुरा, बुधू, गमन, बहादुरअली,

आर.एस. जवाहर लाल, एस. अमर सिंह,बी. मनिराम, तालिया मन्द, अब्दुल वाहिद, के.एस. मो.सादिक, अमरनाथ, रहमत खान, किशोरी मल,जियाउद्दीन, फकीर चंद, बरकतअली, एल.वीर सेन, एल. गुरदित्ता मल,एल. मणिराम, एल. इशर दास, गहना खान, वाजिद अलीशाह, बलराज, शाहदीन, बुधे शाह, मि. टायसन, मो.हुसैन, बशीर बख्श, अहमद दीन, एच.हबीब उल्लाह, चौ. कमालदीन,अली गोहर, गुलाम रसूल, जगन्नाथ, मगहर, लाजपतराय, शरमपत राय, मो. दीन, ब्राहृ दत्त,

रामराखा, एल.कुन्दन लाल, गुरनदाये, बी. राम शरण दास, हरि चंद,नियाज दीन, तेज सिंह, तारा सिंह, मुश्ताक हुसैन, मिरजैगम हुसैन, मो. उस्मान, मो. इस्माइल, बी.बद्रीनाथ, मुंशी राम, लालचंद, सिराजदीन, फिरोज दीन, सिराजुद्दीन,गुलाम रसूल, मिस्त्री जलाल दीन,हाजी मो. हुसैन, नूरशाह, आर.एस.एल.वजीर चंद, ज्ञान चंद, सीताराम, लाला हरिचंद, होरिलाल, एस. कशमीरा सिंह, खड़क सिंह,फजल अब्बास, गुरदयाल सिंह, बी.मो. अफजल,तुलसी राम, सोमनाथ, अबिनाश चंद, बालक राम,

असासिंह, अचरू राम, लाहोरी राम, मोहम्मद इब्रााहिम,सादिक अली शाह, चौ. गुलाम रसूल, शेखबशीर अहमद, एस. करम सिंह, जावर हुसैन, एस.करम शाह, करमचंद, अल्लाह बख्श, रामरतन, शमसुल हक,रहमत दीन, लाला बालक राम, डा. अमर सिंह, रामदित्ता मल, ऐतजाजुद्दीन अहमद, डा. रोबसन, के.एस.मिर्जा, मेहदी हुसैन, अब्दुर्रहमान,मूकन्दी, बनवारी लाल, हरनाम सिंह,रामशरण दास, जुगल किशोर, नूर मोहम्मद, मलिक सुलेमान खान,बशीर हैदर, पं. रामनाथ, मि. पील,हरबंश लाल, गेण्डा सिंह,

अजमेर सिंह, बी. रलियाराम, गुलाम मोहम्मद, रोडू राम, हामिद हुसैन, दीपकभाटिया, दौलत राम, ले. बी.एल. भण्डारी,रामशरण दास, पं. ज्ञान चंद, अब्दुल माजिद, गुलाम कादिर, फिरोजचंद, आत्मा राम, गुरदित सिंह, मोहम्मद रमजान, राम सहाय, पं.हीरालाल, कालू राम, दिवान चंद, मेहर चंद, गंगाराम,बृज बूकन लाल, रहमान बख्श, मनालाल, अब्दुलजलील, मो. हनीफ, अनवरूल हक,जियाउल हक, राशिद अहमद, मो. हनीफ,भागीरथ, असा राम, पियारा लाल, टेकचन्द,

मो. असलब,फूलचन्द, बंशीलाल, अब्दुल माजिद खान, तुफैलअहमद, इरशाद अहमद, रामचंद, प्राणनाथ, शब्बीरहुसैन, बन्दी हुसैन, जफर हुसैन, शेरअली, मो. यासिन, एम.डी.जोशी, एस. गोपाल सिंह, अफताब अहमद, मिर्जावली बख्त, चन्ना लाल, घासी राम,बेनी प्रसाद, गेण्डा लाल, भरोसी लाल, मो.अब्दुल अजीज, मो. इरशाद अली,अली बख्श, अहमद हसन खान, नवाब बेग, छोटेलाल, जमालुद्दीन, मूकन्द सिंह, मुरीदअकबर, नारायण प्रसाद, रामसरूप, अब्दुल जब्बार,पृथी सिंह, अब्दुल हमीद खान,बशीर अली, अमर नाथ, दुर्गा प्रसाद,सैदुल्लाह, बृज भूषण, धरमवीर, गोपाल कृष्ण, रुलियाराम,

मिल्खी, गुरुदत्त, द्वारका दत्त, ई.एस. लुइस, बाबूचक्रवर्ती, श्री किशन, रामेश्वर दयाल,प्रभु दयाल, रामलाल, दीनदयाल, परमेश्वरीप्रसाद, सतीश चन्द्र पाल, अब्दुस्सलाम, बिजोय सिंह,सुदोहन प्रसाद, गोविन्द राव, देवी चंद, ठाकुरसूरजनारायण सिंह, शाम मनोहर लाल, रघुवंश मिश्र, उमानन्द,सिराजदीन, लक्ष्मी नारायण, कालो,देवकी, शिवराज, रामदुलारे शर्मा, शिवराज, रामनंद, मदनगोपाल, तुलसी राम, लेखराज, साधूराम, गज्जूराम, मो.तुफैल, चन्दा सिंह, रामलाल, कुकन्द लाल,

मिरान बक्श,बीबी रानी, डा.दीवान सिंह, खान अमीर नियाज खान,दीनानाथ, रोशन लाल, भागराम, श्रीराम, दूलाखान, गोपालकृष्ण, बृज गोपाल मित्र, देवीचंद, मनानखान, चरण सिंह, मो. अफजल, बंशीलाल, मेहंगा राम,मनसाराम, हंसराज, जगन्नाथ, मियां जगदीश सिंह,के.बी. सैयद बुड़े शाह, के.एस. नूर मोहम्मद,हरगुरजीत सिंह, असा राम, देसराज,फखरुद्दीन, अहमद बक्श, हश्उल्लाह खान,कबूल चंद, हेम चंद, गोपाल दास, राम चंद, हफीजमोहम्मद “इशाक”, ओंकार नाथ, जैनुलाब्दीन, नंदकुमार वर्मा,

दुर्गा सिंह, मथरा दास, जग्गो राम, गोपाल सिंह, रामसिंह, हकीम अहमददीन, नारायण सिंह,गंगा राम, सैमुअल नसीर, अजमतुल्लाह खान, जंगबहादुर सिंह, सोहनलाल, पी.ए. डोगरा, चतर सेनशास्त्री, सुरेन्द्रनाथ मुखर्जी, रघुनाथमित्रा, वधवा राम, नाथ सिंह, एम.एल. बनर्जी, गुरदित्तामल, मोहम्मद अताउल्ला, दीवान चंद, हंस राज,भीकन सिंह, भवानी शंकर,भीम सेन, शोभा राम, इ.जे. स्पीके, रामनंदन सिंह, एन.एन. बागची, फीरोजदीन, शिव दयाल, मुमताज हुसैन, मकसूदअली खान, ठाकुर राम सिंह, उदय प्रकाश, इंदत मट्टू,मनोरंजन घोष, कपिल देव नारायण, शंभू नाथ, संतोष कुमारमुखर्जी, शांति स्वरूप, सूरज नारायण, एफ.डब्ल्यू.होम्स,

जमील अहमद, राम मूर्ति,कालीदास घोष, नगेन्द्र नाथ बोस, जतेन्द्र नाथ नाग,बेबस चंद्र गुप्ता, क्षितिज चंद्र दास, शरत कुमारचक्रवर्ती, बिजोय चंद्र गौतम, सत्य चरण घोष,बलईलाल घोष, चन्द्रशेखर घोष, मणि भूषण भट्टाचार्य,टी.बी. भट्टाचार्य, ओंकार दास, रमेशचन्द्र, तुलसी राम, बद्री सिंह, नन्दकुमार, मुजफ्फर हुसैन, दिल मोहम्मद, मोहम्मद सुलतानमेहमूद, रहमत उल्लाह, बद्री प्रसाद,श्री कृष्ण पंडित, ठाकर दास, महाराज स्वरूप, रामशरण दास, हरनाम दास, नत्थू राम, सईद अहमद शाह,सी.जी. फारमैन, ई. मिल्स, मुल्क राज,जसवंत राय तुकाराम सावंत,

दत्तात्रेय बलवंत कारिंदकर, गनपत,अब्दुल गफूर, शेखर बेग, बारा सिंह, अहमद यार खान, माताप्रसाद, आर स्टोट, अमूल्य रत्न मित्र, स्टीफन करनसिंह, आर.सी. जैफरी, राजाराम, आर.सहगल, एल.वजीर चंद, विद्याधर,एच.सी. लहरी, के.एस. अब्दुलअजीज, शंभू नाथ, देवी दत्त, सेठ झंडालाल, पार्वती, विद्या सागर, चंद्रशेखरशास्त्री, वसावो राम, अब्दुल हसन खान, ब्राहृ दत्त,पृथुराम, बाबू राम, एल.काला राम, मोहम्मद अकबर, एस.रूपिन्दरसिंह, रेवाल नाथ, अल्ला दित्ता, फिरोज दीन, छत्र पालसिंह, अब्दुल रहमान शाह, श्रीचंद, आशिक हुसैन,सूरज बाली, अमोलक राम, खैशदीन एवंबक्शीश राय।

Leave a Comment