Punjab Politics: पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी की सफाई पर फिर सीएम मान का पलटवार, कहा- ‘मुंह ना खुलवाएं, सारी बातों को ढका रहने दें’

[ad_1]

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच वार प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है. सीएम मान ने चन्नी पर नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया था जिसके बाद चन्नी गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब पहुंचे और उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास कर सफाई देते हुए कहा कि सीएम मान के सारे आरोप झूठे है. चन्नी के बयान पर एक बार फिर सीएम मान ने पलटवार करते हुए कहा कि बोलने से पहले अपने भांजे पूछ ले, वरना वो 4 दिन में खिलाड़ी को भी पेश कर देंगे. 

भगवंत मान की चन्नी को सलाह

सीएम मान ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सलाह देते हुए कहा कि उनका मुंह ना खुलवाएं. सारी बातों को ढका रहने दें. सीएम मान ने कहा कि धर्मशाला में मैच के दौरान एक खिलाड़ी मिला था जिसने उन्हें बताया कि चन्नी ने नौकरी के लिए उसे भांजे हनी के पास भेजा था और हनी ने नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपए की मांग की थी. सीएम मान ने कहा पहले अपने भतीजे-भांजों से बात कर लें, उससे पूछ ले कि किससे पैसे मांगे थे. सीएम मान ने चन्नी को सलाह देते हुए कहा कि बात को ढकी रहने दें तो ठीक होगा वरना वो 3-4 में खिलाड़ी को पेश करेंगे और फिर मामले की जांच करवाएंगे. सीएम मान ने कहा कि फिर पता चल जाएगा 2 का मतलब 2 होता है. उन्हें टीआरपी की जरूरत नहीं है. वो पहले क्यों नहीं बोले, वो तब बोले है जब धर्मशाला में उन्हें सच्चाई का पता चला.

चन्नी पर मामले पर दी थी सफाई

आपको बता दें कि सीएम मान के आरोप के बाद पूर्व सीएम चन्नी ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब पहुंचे. जहां उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास कर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि ना ही उन्होंने सीधे तौर पर और ना ही रिश्तेदारों के जरिए नौकरी या ट्रांसफर के लिए पैसे लिए है. सीएम मान की सारी बातें झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई हैं. उन्होंने कहा कि जब भी कुछ करते उनकी फोटो आ जाती है तो सीएम मान उनके पीछे पड़ जाते है. हाल ही में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से PHD की डिग्री तो फिर सीएम मान उनके पीछे पड़ गए. 

यह भी पढ़ें: Punjab: सलाखों के पीछे पहुंचा लखबीर सिंह लाखा, चीनी ड्रोन से इंडिया में करता था पाकिस्तानी सामान की सप्लाई

[ad_2]

Leave a Comment