LSG vs MI Head to Head: एलिमिनेटर में लखनऊ और मुंबई की होगी भिंड़त, जानें अब तक किसका पलड़ा रहा भारी

[ad_1]

LSG vs MI Head to Head In IPL: आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला आज (24 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम गुजरात के साथ दूसरा क्वालिफायर खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का यह टूर्नामेंट में आखिरी मैच होगा. अब तक लखनऊ और मुंबई की टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं, आइए जानते हैं इसमें किसका पलड़ा भारी रहा है. 

लखनऊ बनाम मुंबई हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए तीनों मैचों में लखनऊ ने जीत अपने नाम की है. ऐसे में आज के मैच में लखनऊ का पलड़ा भारी रहने वाला है. दोनों के बीच पहला मैच आईपीएल 2022 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रनों से जीत अपने नाम की थी. 

वहीं दोनों की दूसरी भिड़ंत 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी, जिसमें लखनऊ की टीम ने 36 रनों से बाज़ी मारी थी. इसके अलावा इस सीज़न में लखनऊ और मुंबई के बीच आईपीएल का तीसरा मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 5 रनों से जीत का ताज अपने सिर सजाया था.

आज के मैच में कौन मार सकता है बाज़ी?

वहीं आज के मैच की बात की जाए तो दोनों के हेड टू हेड आंकड़ों को देखते हुए यही लग रहा है कि आज भी लखनऊ की टीम बाज़ी मार सकती है. हालांकि एलिमिनेटर में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के आगे जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा. 

वहीं लखनऊ ने इससे पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में भी एलिमिनेटर मुकाबला खेला था, जिसमें टीम को आरसीबी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लखनऊ के एलिमिनेटर के इस आंकड़े को देख ये कहा जा सकता है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस जीत अपने नाम कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के इस मैच में कौन सी टीम जीत हासिल कर गुजरात के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर के लिए आगे जाती है. 

 

ये भी पढ़ें…

LSG vs MI Playing XI: इन बदलावों के साथ उतर सकती है लखनऊ-मुंबई, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

[ad_2]

Source link

Leave a Comment