ODI WC 2023 : भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच की तारीख बदलने से बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका!

[ad_1]

Babar Azam - India TV Hindi
Image Source : GETTY
बाबर आजम

ICC ODI WC 2023 IND vs PAK Babar Azam : आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड  कप 2023 के शुरू होने में अब महज दो ही महीने का वक्‍त बचा है। पांच अक्‍टूबर को पहला मुकाबला होगा, जब इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला होगा। हालांकि टीम इंडिया आठ अक्‍टूबर को पहला मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। इस बीच विश्‍व कप का शेड्यूल पहले ही देरी से जारी किया गया था और अब खबर है कि इसमें कुछ और बदलाव किए जाएंगे। खासतौर पर भारत और पाकिस्‍तान का मैच बदला जाएगा, इसके अलावा कुछ और मैचों की तारीखों में भी बदलाव होगा। बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से पहले ही कह दिया गया है कि जल्‍द ही बदला हुआ शेड्यूल जारी किया जाएगा। ये करीब करीब पक्‍का है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच जो मैच 15 अक्‍टूबर को होना था, वो अब एक दिन पहले यानी 14 अक्‍टूबर को खेला जाएगा। हालांकि वेन्‍यू में कोई बदलाव नहीं होगा, ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में ही होगा। इस बीच मैच की तारीख बदलने से बाबर आजम को तगड़ा झटका लगा है। 

15 अक्‍टूबर को होता है पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान बाबर आजम का जन्‍मदिन 

दरअसल आईसीसी की ओर से वर्ल्‍ड कप 2023 का जो शेड्यूल पहले जारी किया गया था, उसमें भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच 15 अक्‍टूबर को रखा गया था। लेकिन अब ये मैच 14 अक्‍टूबर को होगा। 15 अक्‍टूबर की खास बात ये है कि इसी दिन पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम का जन्‍मदिन होता है। 15 अक्‍टूबर 1994 को बाबर आजम का जन्‍म लाहौर में हुआ था। अगर इस दिन कहीं भारत और पाकिस्‍तान का मैच होता तो ये मैच बाबर आजम के लिए और भी खास हो जाता। बाबर आजम भले अभी तक 100 से ज्‍यादा वनडे मुकाबले खेल चुके हों, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि वे अपने जन्‍मदिन के दिन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरे हों, इस बार ऐसा होते हुए नजर आ रहा था, लेकिन अब इसमें भी बदलाव होगा। 

वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तानी टीम पर हर बार भारी पड़ी है टीम इंडिया  
वर्ल्‍ड कप यानी चाहे बात वनडे की करें या फिर टी20 की। एक बार को छोड़कर पाकिस्‍तानी टीम भारतीय टीम को हराने में सफल नहीं रही है। वनडे वर्ल्‍ड कप में ये अभी भी ऐसा चल रहा है, केवल एक बार टी20 विश्‍व कप में पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया को हराया है और उस मैच में  पाकिस्‍तानी टीम की कमान बाबर आजम के हाथ में ही थी। यानी विश्‍व कप में टीम इंडिया को हराने वाले कप्‍तान बाबर आजम ही हैं। इसलिए उनकी कप्‍तानी अभी तक सुरक्षित बची हुई है। हालांकि अब देखना ये दिलचस्‍प होगा कि जब अपने जन्‍मदिन से एक दिन पहले यानी 14 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान की टीम आमने सामने होंगी, तो बाबर आजम अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

[ad_2]

Source link

Leave a Comment