मध्य प्रदेश : मॉब लिंचिंग दल के एजेंटो ने 2 आदिवासी को गौ मांस के शक में पिट पिट लिंकिंग कर दी

मध्य प्रदेश : मॉब लिंचिंग दल के एजेंटो ने 2 आदिवासी को गौ मांस के शक में पिट पिट लिंकिंग कर दी

आदिवासी मॉब लिंचिंग मध्य प्रदेश : मॉब लिंचिंग दल के एजेंटो ने 2 आदिवासी को गौ मांस के शक में पिट पिट लिंकिंग कर दी मध्यप्रदेश में मंगलवार को सुबह मॉब लिंचिंग की खबर आई जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दिया मामला इस प्रकार था कि मध्य प्रदेश के सिवनी क्षेत्र के मैं लोगों को अफवाह फैला दी गई कि आदिवासियों के घर में गौ मांस है गौ मांस के साथ में बजरंग दल कार्यकर्ता और स्थानीय अन्य भगवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी बस्ती में जाकर के आदिवासी जिस व्यक्ति पर शक था उसका घर चारों तरफ से घेर लिया और उसमें से उनके पूरे परिवार को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया

लाठी-डंडों से तब तक पीटते रहे जब तक 2 आदमी मर गए वहीं पर तत्काल ऑन द स्पॉट वालों की मृत्यु हो गई और एक बुरी तरह से घायल हो गया जो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया मामला को सुनते ही जैसे खबर लगा ग्रामीणों को तो ग्रामीणों ने चारों तरफ से इकट्ठा हुए और जबलपुर नागपुर हाईवे पर जाकर चक्का जाम कर दिया

जिस पर स्थानीय प्रशासन आ करके उनको चक्का जाम हटाने से रिक्वेस्ट किया लेकिन भीड़ ने बात नहीं माना उनकी मांग थी कि जो जिनकी मॉब लिंचिंग हुई है उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए और हर व्यक्ति को जिसका डेथ हुआ है उसका एक करोड़ रूपया दिया जाए

मॉब लिंचिंग दल के फार्मूला: जिसकी भी मॉब लिंचिंग करनी हो उसके घर में मांस रख दो

मॉब लिंचिंग दल के फार्मूला: जिसकी भी मॉब लिंचिंग करनी हो उसके घर में मांस रख दो सैकड़ो की संख्या में मिलकर पिट पिट कर हत्या कर दो और शोर मचादो गौ मांस खा रहा था, मामला जो है खुरई थाना क्षेत्र और बादल पार चौकी क्षेत्र का है चक्का जाम का खबर सुनते ही प्रशासन जैसे वहां पर पहुंचा उनको पता लगा कि खुरई थाना क्षेत्र के सागर

और सिमरिया गांव के निवासी धानशाह और संपत को बजरंग दल के एवं अन्य भगवा दल के नौजवानों ने उनके घर पर ही बुरी तरह से मार मार कर मार डाला लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला मामला की खबर मिलते ही बाहर घाट की विधायक बार घाट क्षेत्र के विधायक अर्जुन मकोडिया भी कुरई पहुंचे वहां पर भीड़ के साथ हाईवे पर चक्का जाम में बैठ गए

और प्रशासन से उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या की है वह लोग बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुद ही मांस लेकर के आए थे और उनके घर पर रखकर और उन पर झूठा आरोप लगाते हुए आदिवासियों को पीटना शुरू कर दिया

उस मांस को जो 12 किलो का लगभग था पुलिस ने जप्त कर लिया और फॉरेंसिक लैब में भेज दिया जांच के लिए मामला की खबर जैसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को मिला तो उन्होंने तीन बीघा विधायक दोनों की एक समिति गठन किया और उन्होंने उन समिति को यह जिम्मेदारी दी कि पीड़ित परिवार के पास जाएं और पूरा जांच और भी उड़ा ले होली करके प्रदेश कार्यालय में उसका रिपोर्ट भेजें बताएं

और उन्होंने यह भी कहा कि बहुत ही दुखद घटना है जो आदिवासियों के साथ हुआ है और मध्य प्रदेश सरकार जो है आदिवासी विरोधी सरकार है यह दलित विरोधी सरकार है माइनॉरिटी विरोधी सरकार है इसकी मानसिकता बहुत खराब है शिवराज सिंह चौहान को इन अपराधियों को तत्काल रेस्ट करने का निर्देश देना चाहिए और उनको खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment