Fake Currency Racket: लोगों को नकली नोट थमा… असली लेकर हो जाते थे चंपत, 4 शातिर ठग गिरफ्तार

[ad_1]

विपिन कुमार दास/दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में नकली नोट के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने लोगों को नकली नोट देकर उनसे असली नोट लेकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह सभी जालसाजी कर नकली रुपये के बदले असली रुपया ठग लेते थे. आरोपियों के पास से एक कार, 40 हजार नकद और मोबाइल फोन के साथ पांच सिम बरामद हुआ है. गिरफ्तार सभी अपराधी मोतिहारी के रहने वाले हैं. यह सभी यहां वारदात को अंजाम देने के बाद वापस लौट जाते थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरी थाना पुलिस ने कांड संख्या 66/23 जिसमें सिमरी थाना क्षेत्र निवासी अभय कुमार यादव पंजाब नेशनल बैंक से 1.20 लाख रुपया निकाल कर जा रहे थे. रास्ते में ठग गिरोह ने उन्हें अपना शिकार बनाया. शातिरों ने कागज से बने नोटों का बंडल थमा कर उनके कहा कि हमलोग बाहर के हैं, हमारा बैंक में एकाउंट नहीं है. इसलिए आप हमसे यह रुपये ले लीजिये और जमा करा दीजिये. इसके बदले कुछ ज्यादा रुपये का प्रलोभन देकर ठगों ने अभय से उनके असली नोट ले लिये और उन्हें कागज के नकली नोट थमा कर उनके 1.20 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए.

दरभंगा पुलिस ने प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर इस गिरोह के खिलाफ जांच शुरू की. एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के साथ तकनीकी सेल का गठन किया गया. इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सिमरी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और गिरोह के चार सदस्यों को बिठौली चौक के पास धर दबोचा. यह सभी फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुभाष प्रसाद, पवन कुमार, कृष्ण कुमार महतो और मुकेश कुमार सिंह है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 07:39 IST

[ad_2]

Source link

Leave a Comment