डॉ इन्दु चौधरी को अमेरिका में मिला सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल अवार्ड 2021

डॉ इन्दु चौधरी को अमेरिका में मिला सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल अवार्ड 2021

डॉ इन्दु चौधरी को अमेरिका में मिला सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल अवार्ड 2021
……….
डॉक्टर अंबेडकर एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के द्वारा दिया जाने वाला सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल अवार्ड इस वर्ष 2021 में डॉ इंदु चौधरी, प्रोफ़ेसर (अंग्रेज़ी), बीएचयू को दिया गया है। यह सम्मान उनको महिलाओं के बीच में अधिकार जागृति व बहुजन महापुरुषों के मिशन और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरणा हेतु दिया गया है डॉ इंदु जो कि बीएचयू में प्रोफेसर है अंग्रेजी विभाग में वह अपना पूरा समय गर्मी की छुट्टियां गांव-गांव में बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती है

डॉ इन्दु चौधरी कार्य का डंका विदेशो में भी बज रहा है ।

इसके अलावा वह अपने पति महेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर अपनी सारी छुट्टियां में लोगों के बीच जागृति का कार्य करती हैं उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इस वर्ष का 2021 का सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल अवार्ड, डॉक्टर अंबेडकर एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका द्वारा इस वर्ष डॉ इंदु चौधरी को दिया जा रहा है दिया गया है 29 मई 2021 को। यह बहुजन समाज के लिए बहुत गौरव की बात है कि डॉ इंदु चौधरी कार्य का डंका विदेशो में भी बज रहा है ।

साहब कांशी राम का यही सपना था कि जिस दिन बेटियां अपने हक और अधिकार के लिए इस प्रकार जागरूकता का कार्यक्रम करने लगेगी उस समय बहुजन समाज को शासक बनने से कोई रोक नहीं सकता। यह सम्मान उन्हें दिनांक 29 मई को कैंटन मिशिगन अमेरिका से अयोजित वर्चुअल मीटिंग में विश्व के कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष की ओर से प्रदान किया गया।

Leave a Comment

slot games that pay real money