[ad_1]
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पाकिस्तान में आयोजन होना है. लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन दुबई में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत को मनाने की कोशिश जरूर करेगा. पीसीबी ने हाल ही में मोहसिन नकवी को अध्यक्ष बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक नकवी बीसीसीआई के सचिव जय शाह को इसके लिए मनाने की कोशिश करेंगे.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक खबर के मुताबिक दुबई में अगले हफ्ते आईसीसी की मीटिंग होने वाली है. इसमें भारत और पाकिस्तान भी हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई की तरफ से जय शाह जा सकते हैं. वहीं पीसीबी की तरफ से मोहसिन नकवी मीटिंग में हिस्सा लेंगे. वे जय शाह के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चा करेंगे. पीसीबी चीफ जय शाह को मनाने की कोशिश भी कर सकते हैं. वे चाहते हैं कि बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजे.
अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाती है तो हाइब्रिड मॉडल के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है. इसके तहत कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और टीम इंडिया के मैच किसी दूसरे देश में आयोजित हो सकते हैं. टीम इंडिया आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी. लेकिन इसके बाद अभी तक टीम इंडिया वहां नहीं गई है. अहम बात यह भी है कि दोनों ही देशों के बीच लंबे वक्त से द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन भी नहीं हुआ था.
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा, पाकिस्तान में खेलने का फैसला भारत सरकार ही कर सकती है. बीसीसीआई सरकार के फैसले को ही मानेगी. हालांकि अभी सरकार से इसको लेकर बातचीत करना भी बहुत जल्दबाजी हो जाएगी.
बता दें कि विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हुआ था. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आयी थी.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant IPL 2024: आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं ऋषभ पंत, फिटनेस को लेकर मिली हरी झंडी!
[ad_2]
Source link