Harda News: हरदा में रेत माफिया के हौसले के बुलंद! पूर्व मंत्री कमल पटेल के जिले से निकल रहे ओवर लोड डंपर

[ad_1]

Harda Illegal Sand Mining: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत के खनन जारी है. हालांकि प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कमल पटेल और क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक द्वारा मंचों से अवैध माफियाओं से मां नर्मदा नदी को छलनी से होने से बचाने के लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट है.

हरदा नदी में स्थित नर्मदा नदी से रेत माफिया लगातार अवैध खनन कर निकालने में जुटे हैं और बिना रायल्टी ओवर लोड डंपरों के माध्यम से इनका परिवहन किया जा रहा है.

बता दें, हरदा जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा में दिन रात रेत से भरे ओवर लोड डंपर निकल रहे हैं. जबकि अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर हाल ही में टिमरनी से कांग्रेस विधायक ने इस मामले को उठाया भी था. इसके बावजूद रेत माफिया बेखौफ होकर नर्मदा नदी को छलनी करने में तुले हुए हैं.

प्रशासनिक कार्रवाई में हो चुकी जब्ती
नर्मदा नदी में अवैध रेत के व्यापार को रोकने के लिए जिला प्रशासन और खनिज विभाग द्वारा गाहे बगाहे कार्रवाई की जाती है. इस दौरान मौके से डंपर और संसाधन जब्त भी किए जाते हैं, लेकिन यह अवैध रेत माफिया प्रशासन की जुर्माना राशि जमा कर अपने डंपर सहित अन्य संसाधन को वापस छुड़ाकर रेत के अवैध कारोबार में फिर से जुड़ जाते हैं. हरदा जिला खनिज विभाग की ना के बराबर कार्रवाई का ही नतीजा है कि इन अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.

‘अवैध खनन रोकने के लिए करेंगे टीम गठित’
हरदा स्थित नर्मदा नदी से अवैध रेत के व्यापार की जानकारी जब हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह को लगी, तो वह इस मामले को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं. कलेक्टर का दावा है कि जल्द रेत के अवैध व्यापार को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा. अवैध रेत का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी को मिलेंगे 6 नए एयरपोर्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन शहरों को हवाई रुट से जोड़ने का किया ऐलान

[ad_2]

Leave a Comment