बेगूसराय में सड़क हादसे में दूध विक्रेता की मौत:तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान गई जान

बेगूसरायएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
अस्पताल में मौजूद परिजन - Dainik Bhaskar

अस्पताल में मौजूद परिजन

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र की है। मृतक व्यक्ति की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र राजापुर वार्ड नंबर आठ के रहने वाले भभीक्षण यादव का पुत्र सुंदर यादव के रूप में की गई है।

पटना पहुंचने से पहले भी गई जान

परिजनों ने बताया कि 19 जुलाई को सुंदर यादव दूध सेंटर से दूध लेकर सड़क पार कर बेचने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पीछे से जबरदस्त धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के क्रम में सुंदर यादव की मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा सिंघौल थाना पुलिस को दी सिंघौल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है मिली जानकारी के अनुसार सुंदर यादव पेशे से किसान के और के तिवारी कर पूरे परिवार को भरण-पोषण करते थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment