[ad_1]
Xiaomi Upcoming Smartphone: शॉओमी ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। शाओमी 30 मई को xiaomi civi 3 लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने 2022 सितंबर में xiaomi civi 2 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया था। xiaomi civi 3 को Civi 2 के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है। आपको शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 12 GB तक की रैम मिलेगी।
xiaomi civi 3 के लॉन्च होने को अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल चुकी है। कंपनी ने इसके प्रोसेसर की जानकारी दी है। इसमें आपको Dimensity 8200-Ultra प्रोसेसर दिया जाएगा। xiaomi civi 3 को लेकर जो लेटेस्ट लीक सामने आई है उसके मुताबिक इसके फ्रंट में 2 सेल्फी कैमरे दिए जाएंगे।
Xiaomi civi 3 Specification
लीक्स की मानें तो यह एक सेल्फी कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन हो सकता है। इसके फ्रंट में मिलने वाले दो कैमरे में प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा जबकि दूसरा कैमरा भी 32 मेगापिक्सल का होगा। यह एक अल्ट्रावाइड लेंस होगा। xiaomi civi 3 में यूजर्स को 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें 120Hz का रिफ्रेशरेट दिया गया है।
xiaomi civi 3 के रियर में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसमें Sony IMX800 का सेंसर मिलेगा। इसमें 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 67 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। xiaomi civi 3 की परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इसमें 12GB तक की रैम दे सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे चीनी मार्केट में पहले लॉन्च कर सकती है।
[ad_2]
Source link