[ad_1]
बैंकॉक. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपराधी क्या कुछ उपाय नहीं आजमाते हैं. खासतौर पर तस्कर पुलिस की नजर से बचने के लिए अजीबो-गरीब तरीके से तस्करी को अंजाम देते हैं. ये अपराधी अपने गलत मंसूबों को अंजाम देने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बैंकॉक में सामने आया जहां एक कुख्यात ड्रग तस्कर ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी ही करा डाली जिससे वह थाई के बजाय कोरियाई नागरिक लगने लगे और आसानी से थाईलैंड पुलिस की नजरों से बच सके. लेकिन उसे अपने इस प्लान में कामयाबी नहीं मिली.
पुलिस इस ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए तीन महीने तक उसे पीछे पड़ी रही और आखिरकार उसे दबोच लिया. हालांकि ऐसा करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि ड्रग डीलर अपनी शक्ल बदल चुका था. गिरफ्तार किए गए इस 25 साल के ड्रग डीलर का नाम साहरात है. पुलिस के मुताबिक इस ड्रग डीलर ने कोरियाई नागरिक जैसा दिखने के लिए ऐसी प्लास्टिक सर्जरी कराई कि पुलिस को उसे ढूंढना बड़ी चुनौती बन गया. बैंकॉक पुलिस के मुताबिक इस ड्रग डीलर की कोई ताजा तस्वीर भी नहीं थी. जो तस्वीरें पहले मौजूद थी वे एक षडयंत्र के तहत इसने पुलिस से बचने के लिए खत्म कर दी थीं. इसी वजह से पुलिस इसे ढूंढ नहीं पा रही थी.
ड्रग डीलर को जब इस बात की भनक लगी कि पुलिस उसके करीब पहुंच सकती है तो उसने पुलिस को धोखा देने के लिए अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली और अपना चेहरा कोरियाई नागरिक जैसा करा लिया. ऐसा नहीं है कि शक्ल बदल जाने के बाद उसने पहली बार थाई पुलिस को धोखा दिया हो. इसके पहले भी वह तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें एक बार उसे हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
तीन बार में इस ड्रग डीलर के कब्जे से एमडीएमए जैसा जानलेवा ड्रग भी बरामद किया गया था. साथ ही उसके कब्जे से पुलिस को अन्य 2 किलो ड्रग्स भी मिले थे. गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने कबूल किया कि वह ड्रग्स की अधिकतर खेप नीदरलैंड से मंगवाता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drug mafia, Drug smuggler, Korea, Thailand
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 21:40 IST
[ad_2]
Source link