Shoaib Malik: निकाह की खबरों के बीच शोएब मलिक ने मैदान पर रचा इतिहास, कोहली और रोहित से निकले बहुत आगे

[ad_1]

Most Runs In T20 Format: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी तीसरी निकाह के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शोएब मलिक लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शोएब मलिक टी20 फॉर्मेट के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में एक हैं. आंकड़ें इस बात की तस्दीक करते हैं.

टी20 फॉर्मेट में क्रिस गेल के बाद शोएब मलिक ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

दरअसल, शोएब मलिक टी20 फॉर्मेट में 13 हजार रन बनाने वाले पहले एशिन क्रिकेटर हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले महज दूसरे बल्लेबाज हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टॉप पर हैं. क्रिस गेल के नाम 449 टी20 मैचों में 36.73 की एवरेज से 14289 रन दर्ज हैं. इसके बाद कैरेबियन ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड तीसरे नंबर हैं. कीरोन पोलार्ड ने 569 टी20 मैचों में 31.49 की एवरेज से 11242 रन बनाए हैं.

टी20 फॉर्मेट में इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा…

इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली चौथे नंबर पर काबिज हैं. विराट कोहली ने 320 मैचों में 41.27 की एवरेज से 10193 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम 307 टी20 मैचों में 37.44 की एवरेज से 10033 रन दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम 370 मैचों में 29.98 की एवरेज से 9845 रन बनाकर छठे नंबर पर हैं. इसके बाद क्रमशः ऑरोन फिंच, रोहित शर्मा, एबी डी विलियर्स और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें-

U19 WC, IDN vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दिया 252 का लक्ष्य, आदर्श और कप्तान सहारण ने बिखेरा जलवा; मारुफ मृधा ने खोला पंजा

Shoaib Malik: शोएब-सना की शादी के बीच क्यों उबरा ‘उमैर जसवाल’ का नाम? मलिक के तीसरे निकाह से है दिलचस्प कनेक्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Comment