RR vs DC: आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स में किसकी होगी जीत? मैच से पहले यहां मिलेगा जवाब

[ad_1]

RR vs DC Match Preview: IPL में आज (8 अप्रैल) के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे. यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए राजस्थान की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम ने IPL 2023 की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स का आगाज़ फ्लॉप रहा है.

IPL के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने SRH को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे मैच में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बावजूद जिस अंदाज में राजस्थान की टीम ने खेल दिखाया था, उससे इस टीम की कई और खुबियां सामने आई थी.

दिल्ली की टीम इस IPL सीजन के अपने दोनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवा चुकी है. पहले मुकाबले में उसे लखनऊ ने 50 रन से हराया था, वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मात दी थी. इन दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों में फाइटिंग स्किल बिल्कुल नजर नहीं आई थी. 

राजस्थान की टीम में अच्छा संतुलन
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम अच्छी लय में तो नजर आ ही रही है, साथ ही इस टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा संतुलन भी है. राजस्थान रॉयल्स के पास 9वें क्रम तक बल्लेबाजी के विकल्प हैं. इस टीम के पास ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर और फिनिशिंग तक, हर पॉजिशन के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज मौजूद है. गेंदबाजी में स्पिन विभाग में चहल और अश्विन की दिग्गज जोड़ी है तो तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट जैसा खतरनाक गेंदबाज है. फास्ट बॉलिंग में बोल्ट का साथ देने के लिए जेसन होल्डर और केएम आसिफ जैसे गेंदबाज भी हैं. फिलहाल इस टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.

दिल्ली की बल्लेबाजी और फील्डिंग हो रही फ्लॉप
दिल्ली कैपिटल्स में धुरंधरों की भरमार है लेकिन फिलहाल ये धुरंधर रंग नहीं बिखेर पा रहे हैं. वॉर्नर से लेकर पृथ्वी शॉ, रिली रोसू और रोवमैन पॉवेल जैसे दिग्गजों का बल्ला खामोश है. फिर आज के मुकाबले में मिचेल मार्श भी इस टीम में नहीं होंगे. गेंदबाजी में इस टीम के पास तेज और स्पिन विभाग में अच्छा संतुलन है लेकिन खराब फील्डिंग के कारण गेंदबाजी फ्लॉप नजर आई है.

कुल मिलाकर दोनों टीमों के मोमेंटम, खिलाड़ियों की फॉर्म और प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन देखते हुए कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज कर सकती है.

यह भी पढ़ें…

CSK vs MI: वानखेड़े स्टेडियम में होगी चेन्नई और मुंबई की टक्कर, जानें कैसा है यहां पिच का मिजाज



[ad_2]

Source link

Leave a Comment