Rishabh Pant: वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, प्रैक्टिस मैच में दिखे बल्लेबाजी करते हुए

[ad_1]

Rishabh Pant Batting Video: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 दिसंबर महीने में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी भी करनी पड़ी थी. वहीं पंत की इंजरी को देखने के बाद यह तय माना जा रहा था कि उन्हें मैदान पर वापसी करने के लिए काफी समय लग जाएगा. हालांकि अब फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है, जिसमें पंत का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हो एक अभ्यास मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए वीडियो सामने आया है.

ऋषभ पंत की यह बल्लेबाजी वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत अपनी बल्लेबाजी के समय कुछ शानदार शॉट भी लगाते हैं जो बाउंड्री के बाहर जाते हुए दिखते हैं. पंत अभी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और लगातार उनकी रिकवरी काफी बेहतर दिशा में आगे बढ़ रही है.

वनडे वर्ल्ड से पहले पंत की वापसी की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है. हालांकि इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर पंत की वापसी की उम्मीद जताई जा रगी है. यदि वह इस सीरीज में वापसी नहीं कर पाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पंत की वापसी तय मानी जा सकती है.

पंत के चोटिल होने के बाद ईशान किशन ने संभाली उनकी जिम्मेदारी

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पर केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार ना होने की वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन को मौका दिया गया. वहीं लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में ईशान किशन और संजू सैमसन अब तक यह जिम्मेदारी निभाते हुए दिखे हैं. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ईशान किशन का पलड़ा भारी माना जा रहा है, जिसके पीछे उनका हालिया फॉर्म भी एक बड़ी वजह है.

 

यह भी पढ़ें…

LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग में मैदान पर सांप देख भड़के अश्विन, नेचर को लेकर कह गए बड़ी बात



[ad_2]

Source link

Leave a Comment