Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज में उत्सव का माहौल, घर-घर जाकर दे रहे बधाई

[ad_1]

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है.  चारों तरफ राम के नाम की धूम है. कोई अनेकों प्रकार की सामग्री अयोध्या भेज रहा है, तो कोई अपने मन से भावना व्यक्त कर खुशियां मना रहा है. ऐसा ही एक नजर आगरा में देखने को मिला, जब किन्नर समाज के लोग नाचते गाते और झूमते हुए लोगों को घर-घर जाकर बधाई दे रहे हैं. आगरा में किन्नर समाज के लोग राम नाम में झूमते हुए राम नाम की धुन के साथ घर-घर जाकर बधाई दे रहे हैं.

राम नाम के भजनों, राम नाम ध्वज के साथ और जय श्री राम बोलते हुए किन्नर समाज लोगों को बधाई प्रेषित कर रहे हैं. किन्नर समाज का कहना है कि जब रामलाल का जन्म हुआ था तब भी हमारे समाज के लोगों ने अयोध्या में बधाई गाई थी और अब फिर से मौका है, जब अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले हैं. ऐसे में फिर से बधाई गाने और उत्सव मनाने का समय आ गया है. आयोध्या में रामलला विराजमान होंगे, लेकिन उत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा. हम भी चाहते हैं कि सभी लोग ऐसा उत्सव मनाए जैसा उत्सव आज तक कभी न हुआ हो. क्योंकि मौका ही ऐसा है कि जब भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं.

किन्नर समाज ने गाई थी बधाई गीत

किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि जब अयोध्या में रामलला का जन्म हुआ था, तब भी हमारे समाज के लोगों ने अयोध्या में बधाई गाई थी और राजा दशरथ को रामलला के जन्म की बधाई दी थी. ऐसा ही मौका फिर से अयोध्या और पूरे देश के लिए बन रहा है, जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. 22 जनवरी की तारीख एक दूसरी दिवाली की तरह हमेशा याद रहेगी. एक दिवाली तो आती ही है पर अब हमेशा एक दिवाली 22 जनवरी को भी हमेशा आती रहेगी और हम इस 22 जनवरी की दिवाली को ऐसे ही नाचते गाते भगवान राम के नाम के साथ मनाते रहेंगे.

हम देश से भी अपील करना चाहते हैं कि इस मौके पर पूरा देश 22 जनवरी को ऐसी दीवाली मनाए कि आज तक कभी न मनी हो. रामलला के मंदिर को लेकर हम बहुत खुश हैं और घर-घर जाकर लोगों को बधाई दे रहे हैं. हम इतने खुश हैं कि नाच कर और गाते हुए जय श्री राम के नारों के साथ बधाई दे रहे हैं. बधाई भी ऐसी की बनवास हुआ खत्म अयोध्या सज गई फूलों में और यह सच भी है. अयोध्या में आज बहुत बड़े उत्सव की तैयारी हो रही है, जिससे पूरा देश जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: UP News: ‘राम भक्तों के हत्यारे हैं…खून की नदी बहा दी’, शिवपाल यादव के बयान पर भड़के योगी के मंत्री

[ad_2]

Leave a Comment