[ad_1]
Raigad Landslide Update: महाराष्ट्र के रायगढ़ के इरशलगढ़ के ठाकुरवाड़ी में भूस्खलन के बाद कम से कम 40 से 50 घर मलबे में दब गए हैं. एनडीआरएफ की बचाव टीमों को राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि घटनास्थल पर अभी भी बारिश हो रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री उदय सामंत, गिरीश महाजन, दादा भुसे, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, अदिति तटकरे और अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए हैं.
राज ठाकरे ने पहले किया था अलर्ट
इसी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में ये दावा किया गया है कि, राज ठाकरे ने पहले ही चेतावनी दी थी कि ऐसा कुछ हादसा हो सकता है. ट्वीट में दावा किया गया है कि 11 जून, 2023 को राज ठाकरे ने भूस्खलन को लेकर सरकार को अलर्ट रहने की सलाह दी थी. ट्वीट में कहा गया है कि, ”ऐसा लगता है कि इस साल कोंकण में बड़े पैमाने पर भूस्खलन होगा… सरकार और प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए.” इसके बाद आज 20 जुलाई 2023 को रायगढ़ के इरसलवाड़ी में भूस्खलन हुआ पूरा गांव जमींदोज हो गया, और लोग मारे गए.
११ जून २०२३ – “यावर्षी कोकणात मोठ्या प्रमाणावर दरडी कोसळतील असं दिसतंय… शासन-प्रशासनाने जागृत राहावं.” – राजसाहेब ठाकरे
आणि २० जुलै २०२३ रायगडच्या इरसालवाडीवर मध्यरात्री दरड कोसळणं आणि अख्खं गाव जमीनदोस्त होणं, माणसं दगावणं हे अतिशय वेदनादायी.
महाराष्ट्र सरकारनं अशा नैसर्गिक… pic.twitter.com/oG1xhsVNOa
— MNS Adhikrut – मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) July 20, 2023
सरकार की लोगों से अपील
ट्वीट में कहा गया, ऐसी प्राकृतिक आपदा में वहां के लोगों की मौत न हो, इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को कदम उठाना जरूरी है. सरकार ने इरशालवाड़ी में भीड़ न लगाने की अपील की है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले दो दिनों से राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. इरशालवाड़ी बस्ती में भूस्खलन के कारण हादसा हुआ और वहां राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस इलाके में बारिश हो रही है और राज्य सरकार ने नागरिकों से इरशालवाड़ी में भीड़ न लगाने की अपील की है. भारी बारिश की आशंका के चलते राज्य सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि जरूरी और बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर न निकलें.
[ad_2]