PM मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल पड़ा भारी, इस राज्य में शख्स गिरफ्तार

[ad_1]

बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. बिलासपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अर्चना झा ने बताया कि अरविंद कुमार सोनी को मस्तूरी शहर से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जब भदौरा गांव में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार एक जनसभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे तब सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

कन्हैया कुमार कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह यादव के प्रचार के लिए बिलासपुर जिले में थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बीपी सिंह की शिकायत पर सोनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत सार्वजनिक रूप से अभद्र शब्दों के इस्तेमाल और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के अलावा आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल से सात मई के बीच तीन चरणों में मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी.

वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पार्क में एक समाचार चैनल द्वारा शनिवार रात को आयोजित चुनावी बहस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक-दूसरे पर लाठियों और प्लास्टिक की कुर्सियों से कथित तौर पर हमला किया, जिससे उनमें से कुछ लोग घायल हो गए. दो समूहों द्वारा प्लास्टिक की कुर्सियां फेंके जाने और लाठियां चलाए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं. नगर पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा ने घटना की पुष्टि की.

परमाणु हथियारों को खत्म कर… PM मोदी ने माकपा के बहाने ‘इंडिया’ गठबंधन को घेरा, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल पड़ा भारी, इस राज्य में 1 शख्स गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि ‘इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं.’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. यह घटना उस वक्त हुई जब एक टीवी समाचार चैनल ने भंवरताल पार्क में एक चुनावी कार्यक्रम का आयोजन किया था.

Tags: Chhattisgarh news, Chhattisgarh police, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

[ad_2]

Source link

Leave a Comment