नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
नई दिल्ली: नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी की टीम ने ड्रग्स तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए अब तक की सबसे बड़ी पार्टी ड्रग्स की खेप पकड़ी है। ड्रग्स तस्करों का यह नेटवर्क काफी बड़ा है और पूरे देश फैला हुआ है।
Table of Contents
कई ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
एनसीबी की टीम ने हजारों करोड़ की नशीली दवा एलएसडी बरामद करने के साथ ही कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसका विस्तृत ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे इस संबंध में एनसीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने नौसेना और कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में भारत की समुद्री सीमा में केरल के तट से भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की थी। इनकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी।