MP News: पिता बेचते हैं आइसक्रीम, बेटे को कठिन परिश्रम से मिली सफलता, हर्ष राठौर पहले ही अटेम्प में बने DSP

[ad_1]

MPPSC 2019 Result: एमपीपीएससी का रिजल्ट आते ही उज्जैन के अब्दालपुरा में रहने वाले राठौर परिवार के घर पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. यहां पर आने वाले लोगों को मिठाई खिलाई जा रही है. राठौर परिवार के बड़े बेटे हर्ष राठौर ने एमपीपीएससी की एग्जाम को क्रैक कर दिया है. हर्ष राठौर को मध्य प्रदेश में डीएसपी पद पर तीसरी रैंक मिली है. सबसे बड़ी बात यह है कि हर्ष राठौर के पड़ोस में रहने वाले लोगों को कोई आश्चर्य नहीं हुआ है.

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन का अब्दाल पुरा इलाका एक बार फिर सुर्खियों में कुछ दिनों पहले जब उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री के रूप में सामने आया था, तब यह इलाका सुर्खियों में आ गया था. इसके बाद इस इलाके को एक बार फिर डीएसपी हर्ष राठौर की वजह से पहचाना जा रहा है. मध्यमवर्गीय परिवार के हर्ष राठौर ने एमपीपीएससी के एग्जाम को क्रैक कर दिया है.  उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्ति मिली है. साल 2019 की एमपीपीएससी का रिजल्ट जैसे ही सामने आया, वैसे ही हर्ष राठौर के घर पर खुशी की लहर दौड़ गई. हर्ष ने एमपीपीएससी की एग्जाम को क्रैक करते हुए जून माह में ही जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर ली थी. इसके बाद जब साल 2019 का रुका हुआ परिणाम सामने आया तो हर्ष को दोहरी सफलता प्राप्त हुई. 

दिनचर्या के काम निपटाने के बाद केवल पढ़ाई और पढ़ाई
हर्ष राठौर मध्यमवर्गीय परिवार के सदस्य हैं उनके छोटे भाई हैदराबाद में इंजीनियर है. हर्ष ने शासकीय स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने इंदौर से भी किया. साल 2019 में पहली बार एमपीपीएससी की एग्जाम दी और उन्हें सफलता प्राप्त हुई. हर्ष ने बताया कि शुरू से ही उनका उद्देश्य पुलिस अधिकारी बनना था. हर्ष ने बताया की दिनचर्या के काम निपटाने के बाद केवल पढ़ाई ही उनका मुख्य उद्देश्य रहा है. 

पिता का आइसक्रीम का कारोबार और बेटा डीएसपी
अब्दालपुरा में रहने वाले तेज सिंह राठौर के दो बेटे हैं. छोटा बेटा हैदराबाद में इंजीनियर है जबकि बड़े बेटे ने डीएसपी जैसे महत्वपूर्ण पद को हासिल कर लिया है. तेज सिंह राठौड़ ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि वह आइसक्रीम और अन्य छोटा-मोटा कारोबार करते हैं. उन्हें उम्मीद थी कि उनका बड़ा बेटा जरूर उनका नाम रोशन करेगा. तेज सिंह राठौड़ का ख्वाब है कि आगे उनका बेटा भारतीय लोक सेवा संघ आयोग की परीक्षा में भी अपना स्थान बनाएगा. 

पड़ोसियों ने कहा- हमें कोई आश्चर्य नहीं
हर्ष राठौर के पड़ोस में रहने वाले नीलेश यादव ने कहा कि हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि हर्ष का डीएसपी के पद पर सलेक्शन हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें कई सालों पहले ही उम्मीद थी कि हर्ष प्रशासन या पुलिस में बड़े पद पर सेवाएं देगा. उन्होंने कहा कि हर्ष शुरू से ही पढ़ने में टॉपर रहा है. उसने हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी के साथ-साथ अन्य कॉलेज की परीक्षाओं में भी अव्वल स्थान हासिल किया है, इसलिए पूरे इलाके के लोगों को उम्मीद थी कि हर्ष का सिलेक्शन किसी बड़े पद पर होगा.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गुना में भीषण हादसा, डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की जलकर मौत

[ad_2]

Leave a Comment

acesdropbet247