IND vs SA: डीन एल्गर का शतक, 408 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीकी टीम, 163 रन की बढ़त लेकर इंडिया का पछाड़ा

[ad_1]

IND vs SA Inning Report: साउथ अफ्रीका की पहली पारी 408 रनों पर सिमटी. इस तरह मेजबान टीम को 163 रनों की बढ़त मिली. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रन बनाए. मार्को यॉन्सेन 84 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. वहीं, डेविड बेडिंघम ने 56 रनों का योगदान दिया. आज तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 256 रनों से आगे खेलना शुरू किया. डीन एल्गर और मार्को यॉन्सेन के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. डीन एल्गर 185 रन बनाकर पवैलियन लौटे, उस वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर 360 रन था.

हालांकि, डीन एल्गर के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. साउथ अफ्रीका सातवां बल्लेबाज 391 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौटा. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा बल्लेबाजी करने नहीं आए.

ऐसा रहा टीम इंडिया के गेंदबाजों का हाल

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने 26.4 ओवर में 69 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. मोहम्मद सिराज को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि अश्विन ने 1-1 विकेट लिए.

अब तक इस टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

इससे पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 245 रनों पर सिमट गई. केएल राहुल ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. नांन्द्रे बर्गर को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.

वहीं, भारतीय टीम दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 95 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. फिलहाल, भारतीय टीम 68 रनों से पीछे है. भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

ये भी पढ़ें-

Mohammed Siraj: लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सुपरहिट, लेकिन टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं मोहम्मद सिराज! आंकड़े कर रहे तस्दीक…

Shubam Dubey: पान की दुकान फिर होटल में किया काम… अब आईपीएल ऑक्शन में मिले 5 करोड़; इतने पैसों का क्या करेंगे शुभम दुबे?

[ad_2]

Source link

Leave a Comment