MP Elections 2023: उज्जैन में बीजेपी ने वरिष्ठ विधायक का टिकट काटा, बड़नगर में नए चेहरे को दिया मौका

[ad_1]

MP ELECTION 2023: भारतीय जनता पार्टी की पांचवी सूची में नए चेहरों को मौका मिला है. उज्जैन जिले की तीन सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए, इनमें पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पारस जैन का टिकट काट दिया गया है. इसके अलावा बडनगर से जितेंद्र पंडिया को मैदान में उतारा गया है जबकि महिदपुर से विधायक बहादुर सिंह चौहान को एक बार फिर मौका दिया गया है.

धार्मिक नगरी उज्जैन में इस बार भारतीय जनता पार्टी को भी प्रत्याशियों को मैदान में उतरने में काफी मशक्कत करना पड़ी. उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से लगातार तीन दशक से अधिक समय से बीजेपीका चेहरा बने पारस जैन का टिकट इस बार काट दिया गया है. 73 वर्षीय पारस जैन का टिकट काटकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूखेड़ा को पार्टी ने टिकट दिया है.

पूर्व मंत्री पारस जैन टिकट को लेकर लगातार ताल ठोक रहे थे मगर पार्टी ने इस बार अनिल जैन पर भरोसा जाता है.यह उज्जैन की राजनीति के इतिहास में काफी बड़ा फैसला है. दूसरी तरफ बड़नगर विधानसभा सीट से जितेंद्र पंडिया को टिकट दिया गया है.साल 2018 में जितेन्द्र का टिकट पार्टी ने घोषित कर दिया था,  जिसके बाद टिकट बदलते हुए संजय शर्मा को दिया गया था. संजय शर्मा यहां पर चुनाव हार गए थे. इस बार पार्टी ने जितेंद्र को अपना प्रत्याशी बना दिया है. यदि महिदपुर सीट की बात की जाए तो यहां पर बीजेपीने विधायक बहादुर सिंह चौहान को एक बार फिर मैदान में उतारा है.

बीजेपी के पत्ते खोलने के बाद अब तस्वीर साफ

उज्जैन जिले की सभी सातों विधानसभा सीट पर अब तस्वीर साफ हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपीने जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखा है. इस बार पिछड़ा ठाकुर, जैन, ब्राह्मण और अनुसूचित जाति वर्ग के टिकट पर भी फोकस किया गया है कांग्रेस ने भी इसी प्रकार के समीकरण बिठाते हुए टिकट वितरित किए हैं.

[ad_2]

Leave a Comment