Monsoon Rain: भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी में फंसे 4 लोगों का NDRF ने किया रेस्कयू, IMD भोपाल ने जारी किया अलर्ट

[ad_1]

Madhya Pradesh Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत पूरे देश में इस समय  मानसूनी बारिश हो रही है. यहीं नहीं इस बारिश ने कई प्रदेशों में भारी तबाही मचाई है. मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश में अभी तक 12 फीसदी ज्यादा मॉनसूनी बारिश हुई है. इसमें पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 फीसदी और पश्चिम मध्य प्रदेश में नौ फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.

नर्मदा नदी का जलस्तर  बढ़ा
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल (Bhopal) के मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने बताया कि मध्य प्रदेश में अभी मानसूनी वर्षा हो रही है. अभी तक जो मानसूनी वर्षा दर्ज़ की गई है वो सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा है. पूर्व मध्य प्रदेश में 15 फीसदी और पश्चिम मध्य प्रदेश में 9 फीसदी ज्यादा है. आगामी 4-5 दिनों में पूरे मध्य प्रदेश में मध्यम वर्षा होती रहेगी. कहीं-कहीं भारी वर्षा तो कहीं पर अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है. वहीं भारी बारिश के के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ा गया है. इतना ही नहीं इसमें भारी बारिश के चलते  भेड़ाघाट क्षेत्र में नर्मदा नदी में 4 लोग फंस गए थे.

चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
हालांकि  नर्मदा नदी में फंसे चारों लोगों को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस मामले में सुनील कुमार, NDRF टीम लीडर, जबलपुर ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि 4 लोग नर्मदा नदी में फंसे हुए हैं. हमने मौके पर पहुंचकर देखा कि नर्मदा नदी का जलस्तर काफी ज्यादा है. हमने काफी मेहनत कर फंसे हुए चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

सुनील कुमार, एनडीआरएफ ने बताया कि रात को जब लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था तो प्रशासन ने भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी जबलपुर बुला लिया. सुबह तड़के पहुंची एनडीआरफ की टीम ने हालातों का जायजा लिया और फिर रस्सी के सहारे ही लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की. हालांकि इस दौरान नर्मदा का जलस्तर काफी हद तक कम हो गया था, जिसकी वजह से चट्टानों पर फंसे लोगों तक पहुंचने में कुछ आसानी जरूर हुई और अंततः चारों लोगों को एक-एक करके रस्सी के सहारे नर्मदा के तेज बहाव के बीच बाहर निकाल लिया गया. वहीं, एनडीआरएफ की टीम के अधिकारियों का कहना है कि मॉनसून की वजह से इस तरह की स्थितियां अक्सर बन जाती हैं लेकिन लोगों को ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए खतरनाक जगह पर नहीं जाना चाहिए. 

MP News: इंदौर के बीमा अस्पताल में बनेगा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का एलान

[ad_2]

Leave a Comment

monopoly philippines