MI vs RR: एक मैच और पांच अवॉर्ड, IPL के 1000वें मैच में शतक के बाद जानें यशस्वी को कितनी मिली प्राइज मनी

[ad_1]

Yashasvi Jaiswal IPL 2023 MI vs RR: आईपीएल 2023 का 42वां मैच यशस्वी जायसवाल के लिए ऐतिहासिक रहा. यह आईपीएल का 1000वां मैच था. इसमें उन्होंने तूफानी शतक जड़ा. जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 62 गेंदों में 124 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद राजस्थान को जीत नहीं मिली. उसे मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से हराया. इस मुकाबले के बाद जायसवाल को चार इनाम मिले. इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी मिली.

जायसवाल को ताबड़बैटिंग के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इसके लिए उन्हें एक लाख रुपए मिले. उन्हें ‘मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. इसके लिए 1 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए गए. उन्हें ‘बियोन्ड द बाउंड्रीज लॉन्गेस्ट सिक्स’, ‘गेमचेंजर ऑफ द मैच’ और ‘ऑन द गो फोर्स’ का अवॉर्ड भी मिला. इस तरह उन्हें कुल पांच इनाम मिले. इसकी कुल प्राइज मनी 5 लाख रुपए है. 

राजस्थान की मुंबई के खिलाफ पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान टीम ने 212 रन बनाए. यशस्वी टीम के लिए ओपनिंग करने आए. उन्होंने 16 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 214 रन बना लिए. 

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल का आईपीएल 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे इस सीजन में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जायसवाल ने 9 मैचों में 428 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. जायसवाल इस सीजन में 56 चौके और 18 छक्के जड़ चुके हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फाफ डु प्लेसिस दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 422 रन बनाए हैं. डेवोन कॉनवे तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 414 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : MI vs RR: यशस्वी के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद राजस्थान ने गंवाया मैच, पढ़ें क्या रहे हार के बड़े कारण



[ad_2]

Source link

Leave a Comment