Maharashtra News: महाराष्ट्र के अस्पतालों में अब मिलेगा फ्री इलाज, सरकार ने जारी किए आदेश

[ad_1]

Maharashtra Free Treatment: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) में इलाज सहित स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में बताया गया कि ब्लड सप्लाई को छोड़कर सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत मुहैया कराई जाने वाली मेडिकल टेस्ट, इलाज और अन्य सभी सेवाएं 15 अगस्त से मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं.

प्रस्ताव के मुताबिक, महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की तीन अगस्त को हुई बैठक में लिया गया था. अधिकारियों ने पहले बताया था कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित 2,418 अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि 2.55 करोड़ से अधिक लोगों ने इन सुविधाओं में मुफ्त उपचार प्राप्त किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी थी यह जानकारी
बता दें कि 3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में जब यह निर्णय लिया गया था तब स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा था कि भारत के संविधान के आर्टिकल 21 के अनुसार राइट टू हेल्थ (Right to Health) नागरिकों का अधिकार है. इसी के अंतर्गत मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जा दी जा रही है. अब सरकार के इस फैसले के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, महिला अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल, उपजिला अस्पताल, रेफरल सेवा अस्पतालऔर कैंसर अस्पताल में मरीजों को अब मुफ्त इलाज मिल पाएगा.

इन पर लागू नहीं होगी सरकारी योजना
सरकार की ओऱ से यह दावा किया गया था कि इससे गरीब और जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि सरकार की यह नई योजना मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले अस्पातल और मेडिकल कॉलेज पर लागू नहीं होगी.

ये भी पढ़ें

Maharashtra NCP: अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं को सीनियर नेताओं की सलाह, कहा- बैनरों पर न लगाएं शरद पवार की तस्वीरें

[ad_2]

Leave a Comment