[ad_1]
उमेश पाल अपहरणकांड में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद को वापस साबरमती जेल भेजा जा रहा है। यूपी पुलिस की प्रिजन वैन अतीक को लेकर झांसी के रास्ते एमपी में शिवपुरी होते हुए अब कोटा की तरफ बढ़ रही है। उम्मीद है आज शाम तक अतीक को गुजरात के साबरमती जेल पहुंचा दिया जाएगा। अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला मंगलवार शाम 8.35 मिनट पर साबरमती के लिए रवाना हो गया। उसे नैनी जेल से वापस साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। इस काफिले में 24 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इससे पहले अतीक का हेल्थ चेकअप भी कराया गया और उसे डॉक्टर ने BP की कुछ दवाएं दी हैं।
Live updates :Atique Ahmed Live News Updates
Refresh
-
Mar 29, 2023
6:57 AM (IST)
डरा-सहमा हुआ है अतीक अहमद
थोड़ी देर पहले राजस्थान के बारां के पेट्रोल पंप पर यूपी पुलिस का काफिला रुका था। कुछ देर रुकने के बाद ये काफिला निकल गया है लेकिन रास्ते में जब-जब पुलिस का काफिला रुक रहा है तब-तब अतीक फिर डरा-सहमा और परेशान दिख रहा है।
-
Mar 29, 2023
6:56 AM (IST)
प्रिजन वैन अतीक को लेकर राजस्थान पहुंची
यूपी पुलिस की प्रिजन वैन अतीक को लेकर यूपी और एमपी के बाद अब राजस्थान में एंटर कर गई है। उम्मीद है आज शाम तक अतीक को गुजरात के साबरमती जेल पहुंचा दिया जाएगा।
-
Mar 29, 2023
6:53 AM (IST)
अपहरण फर्जी था, बेवजह फंसाया गया- अतीक
चित्रकूट पुलिस लाइन में काफिला रुकने पर मीडिया से बातचीत में अतीक अहमद ने कहा कि हम हाई कोर्ट जाएंगे। उसने दावा किया कि अपहरण फर्जी था, सभी को बेवजह फर्जी फंसाया गया है।
-
Mar 29, 2023
6:50 AM (IST)
साबरमती जेल तक काफिले के साथ जाएंगे वकील
अतीक के वकील विजय मिश्रा अपने वाहन से काफिले के साथ जा रहे हैं। वकील विजय मिश्रा साबरमती जेल तक काफिले के साथ जाएंगे।
-
Mar 29, 2023
6:49 AM (IST)
साबरमती के काफिले में परिवार का कोई सदस्य नहीं
माफिया अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल से साबरमती के काफिले में अतीक अहमद के परिवार का कोई सदस्य नहीं जा रहा है।
[ad_2]
Source link