JioFiber के नए ब्रॉडबैंड प्लान से यूजर्स की बल्ले बल्ले, 1197 रुपये में 3 महीने तक मिलेगा हाई स्पीड अनलिमिटेड डाटा

[ad_1]

JioFiber, JioFiber launch Rs 1197 broadband plan, Recharge plan, Jio, relianc, reliance, reliance- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
इस प्लान्स से आपको बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा मिल सकता है।

Jio Fiber rs 1197 Offers: रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ऐसे में जियो अपने यूजर्स की का बखूबी ध्यान रखती है। जियो (Jio News) अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान्स (Jio New Prepaid Plans) और जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स (JioFiber Latest Broadband Plans) लॉन्च करती रहती है। अब जियो ने ब्रॉडबैंड यूजर्स (jio Fiber new Offers) के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। जियो ने जियो फाइबर यूजर्स के लिए 1197 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 

जियो ब्रॉडबैंड फाइबर प्लान्स की शुरुआत 399 रुपये से शुरू होती है लेकिन अब कंपनी ने 1197 रुपये के प्लान में यूजर्स को धमाकेदार ऑफर दिया है। जियो का नया ब्रॉडबैंड प्लान 90 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। अगर आप जियो फाइबर का 1197 वाला प्लान लेने वाले हैं तो बता दें कि इस प्लान की यह कीमत बिना GST के है। जीएसटी के साथ इसकी कीमत बढ़ सकती है। आइए आपको बताते हैं कि जियो फाइबर के इस ब्रॉडबैंड प्लान में आपको क्या ऑफर्स मिलते हैं। 

JioFiber Rs. 1197 broadband plan Offers

  1. जियो का 1197 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है।
  2. जियो फाइबर के 11197 वाले प्लान में यूजर्स को हर हमीने 3.3TB हाई स्पीड डेटा हर महीने मिलेगा। 
  3. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के नए प्लान में यूजर्स को 30 Mbps तक की स्पीड मिलती है। 
  4. जियो अपने नए जियो फाइबर प्लान में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग भी ऑफर करता है। 
  5. ध्यान रहे कि जियो फाइबर के 1197 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को किसी भी तरह का OTT कनेक्शन  नहीं मिलता है। 

यह भी पढ़ें- जियो के इन दो प्लान्स में मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स, 100 रुपये कम में मिलेगा 3 GB डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Leave a Comment