जहांगीरपुरी दंगा देश में दंगा करने वाले देशद्रोही कौन ? 2024 लोक सभा चुनाव नजदीक

जहांगीरपुरी दंगा

देश में दंगा करने वाले देशद्रोही कौन ? 2024 लोक सभा चुनाव नजदीक जहांगीरपुरी दंगा हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र के असामाजिक तत्वों ने हिंदू मुस्लिमों में आपसी दंगा कराने का पूरा कोशिश किया लेकिन दिल्ली पुलिस की सूज भुज और दिल्ली सरकार की सूझबूझ और दिल्ली की जनता की सूझबूझ से यह दंगा भड़कने से रह गया

और असामाजिक तत्वों के प्लान पर पानी फिर गया बीते दिन हनुमान जयंती को लेकर के स्थानीय लोगों ने जहांगीरपुरी में जुलूस निकाला था जिसमें एक मस्जिद के किनार से होकर जाने वाला था वहां मस्जिद के पास पहुंचते ही दंगा भड़क गया

और लोग एक दूसरे को एक पत्थर मारना शुरू कर दी हिंदू समुदाय का कहना है की जब हम लोग जा रहे थे शांतिपूर्वक जुलूस लेकर के उस दौरान मस्जिद के ऊपर से एक पत्थर आने लगे वही मुस्लिम समुदाय का कहना है यह जुलूस को लेकर के पहले जा चुके थे लेकिन तीसरी बार आए और भगवा झंडा लेकर जबरदस्ती मस्जिद में घुस गए और उस पर झंडा फहराने लगी भगवा पर आने लगे जिसको लेकर के मुस्लिम समुदाय भड़क गया

और आपस में झड़प हो गई इसमें ज्यादा जान माल का हताहत नहीं हुआ लेकिन फिर भी जहांगीरपुरी क्षेत्र में लोगों में अभी भी दहशत कायम है अभी क्या कहा नहीं जा सकता की कौन दोषी है यह जांच का विषय है और इस पर पुलिस अपना कार्य कर रही है थाली में पुलिस एक्शन लेते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी में उनकी सहायता से देखा जा रहा है और उन लोगों को गिरफ्तार किया जा रहे हैं

जहांगीरपुरी दंगा 2024 का चुनाव आने वाला है बस महज 2 साल रह गए हैं और अभी से राजनीतिक शक्तियां पार्टियां उसकी तैयारी अभी से कर रहे हैं

जो लोग जो लोग इस धंधे में शामिल थे जैसे कि सभी जानते हैं यह 2024 का चुनाव आने वाला है बस महज 2 साल रह गए हैं और अभी से राजनीतिक शक्तियां पार्टियां और तमाम संगठन उसकी तैयारी अभी से कर रहे हैं कुछ राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन हैं जो वास्तव में समाजिक संगठन नहीं है वह राजनीतिक संगठन में और उनके एजेंट हजारों की संख्या में हर जगह मौजूद है और वह लोग का मकसद होता है

जहांगीरपुरी दंगा 2024 का चुनाव आने वाला है बस महज 2 साल रह गए हैं और अभी से राजनीतिक शक्तियां पार्टियां उसकी तैयारी अभी से कर रहे हैं

दंगा करवाना आपस में फूट डालना और वोट बैंक को इकट्ठा करना जाति और धर्म मजहब के नाम पर होठों को ध्रुवीकरण करके एक तरफ करना ताकि आने वाले समय में एक खास समुदाय का सारा वोट उन्हें मिल सके जो भी दंगा होता है वह दंगा में सौ परसेंट राजनीतिक दलों का हाथ होता है और मकसद होता है यह हमारे देश की जांच एजेंसियां भी जानती और आम जनता भी जानती जो लोग जानकारी रखते हैं

और सभी राजनीति के लोग अभी तो हम लोग इस बात को जानते हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस प्लान या एक्शन सरकार ने सुनिश्चित नहीं किया है आम जनता से अपील है की राजनीतिक और उन तमाम समाज विरोधी संगठनों के बहकावे में ना आए और अपनी आपसी भाईचारा कोना भी गाड़ी इससे राजनीतिक लोगों को जो सत्ता के कुर्सी संभालते हैं उनको तो सब कुछ मिल जाता है

लेकिन आम जनता की बहुत से घरों के लोग बली हो जाते हैं उनका घर भी लूट जाता है इसलिए आम जनता को हमारे देश की राजनीतिक द्रोहियों को की विचारधारा को समझना चाहिए और अपने बाल बच्चे परिवार को संभालना चाहिए आप वीडियो में फुटेज में देखेंगे यह बच्चे महज अभी उसको नाबालिक है और कुछ नौजवान हैं 12 13 14 15 16 17 18 19 20 30 इसी बीच के इसी उम्र के नौजवानों के हाथों में तलवार चाकू वाला लाठी डंडा पत्थर रिवाल्वर तमंचा आदि देखने को मिलेगा

जो बच्चे हाथों में हथियार लिए हुए हैं यह बच्चे किसी मंत्री राष्ट्रपति गरीब मंत्री मुख्यमंत्री के बेटे नहीं यह लोग मामूली आम जनता के औलाद जिनको लोगों ने जिनको राजनीतिक सत्ता को हथियाने के लिए कुछ संगठनों ने बलि का बकरा बनाने का कोशिश किया है इसलिए आम जनता को यह सोचना चाहिए और इन तमाम प्रकार की साजिशों से अपनी औलाद को अपने परिवारों को बचाना चाहिए

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment