IPL 2023 Qualifier 1: चेपॉक पर अब तक 4 बार प्लेऑफ मुकाबले खेलने उतरी चेन्नई, जानिए कैसा रहा इन मैचों में प्रदर्शन

[ad_1]

IPL 2023 Qualifier 1, GT vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल इतिहास में 12वीं बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. इस सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात देने के साथ चेन्नई ने लीग स्टेज का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए 17 अंकों के साथ किया. अब सीएसके की पहले क्वालीफायर मुकाबले में भिड़ंत गतविजेता गुजरात टाइटंस के साथ होगी.

दोनों टीमों के बीच 23 मई की शाम 7:30 पर यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज का अंत 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहते हुए किया था. अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतर रही चेन्नई सुपर किंग्स का इस पहले क्वालीफायर में पलड़ा थोड़ा भारी माना जा सकता है. हालांकि चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई का प्लेऑफ मैचों में अब तक रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 50-50 देखने को मिला है.

चेन्नई ने अब तक आईपीएल में 24 बार प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं. इसमें से उसे 15 में जीत जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके का चेपॉक स्टेडियम में प्लेऑफ मैचों में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार का है. चेन्नई ने साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फाइनल मुकाबले को 58 रनों से अपने नाम किया था.

चेपॉक पर आखिरी 2 प्लेऑफ मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को करना पड़ा हार का सामना

सीएसके ने इसके बाद साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 86 रनों से जीत हासिल की थी. चेन्नई को साल 2012 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता से इसी मैदान पर 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2019 में क्वालीफायर 1 मुकाबले में भी चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: फाइनल में जगह बनाने के लिए गुजरात और चेन्नई की होगी भिडंत, जानें धोनी-पांड्या की स्ट्रेटजी

[ad_2]

Source link

Leave a Comment