[ad_1]
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है। हालात ये हैं कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है और दिन में तो हालात ऐसे होते हैं कि लोग पसीने से नहाए हुए होते हैं। दिल्ली के तापमान ने बीते दिनों 46 डिग्री का आंकड़ा छुआ है। हालांकि इस बीच IMD ने जो संभावना जताई है,वो दिल्ली-एनसीआर वालों को राहत पहुंचा सकती है।
IMD ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो आम आदमी को बड़ी राहत हो जाएगी क्योंकि गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी ही है।
कब तक होगी बारिश?
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कई इलाकों में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश हो सकती है क्योंकि पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बिजली और ओले गिरने की भी आशंका है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट होगी और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री रह सकता है।
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link