IISE में सीवान के अंकित ने किया टॉप…परिवार में खुशी:UPSC के भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में देशभर में प्रथम, पेशे से है पत्रकार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Siwan
  • First In The Country In UPSC’s Indian Information Service Examination, Is A Journalist By Profession

सीवान40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अंकित कुमार ने भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में किया टॉप। - Dainik Bhaskar

अंकित कुमार ने भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में किया टॉप।

सीवान के रहने वाले 30 साल के अंकित कुमार ने UPSC की ओर से आयोजित भारतीय सूचना सेवा (IIS) परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। अंकिम नौतन प्रखंड अंतर्गत पचलखी गांव का रहने वाला है। अंकित कुमार पेशे से पत्रकार है और उसने IIMC से पढ़ाई की है।

76 अंक लाकर पाई सफलता

13 जुलाई को IISE का परिणाम घोषित हुआ। अंकित ने कुल 100 अंक में से 76 अंक हासिल किए है। वहीं 75 अंक के साथ 8 छात्र दूसरे स्थान पर हैं। अंकित के सफलता से पूरा परिवार खुश है। मां अंजनी वर्मा और पिता अतुल कुमार ने अपनी खुशी का इजहार किया है।

टॉप करने का मैंने नहीं सोचा था

अंकित के पेरेंट्स ने कहा कि बेटे की मेहनत ने रंग लाई है। वहीं अंकित ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता सहित पत्नी रितिका और भाई अखिल को दिया है। अंकित ने कहा कि मुझे भारतीय सूचना सेवा के माध्यम से देश की सेवा करने का मौका मिला है। यह मेरे लिए बेहद खुशी की पल है। UPSC की परीक्षा में सफलता के बाद मेरा इंटरव्यू अच्छा था। इस कारण मुझे उम्मीद थी कि भारतीय सूचना सेवा की इस प्रतियोगिता में मुझे सफलता मिलेगी, लेकिन मैं टॉप करूंगा ऐसा नहीं सोचा था। परीक्षा परिणाम आने के बाद मुझे पता चला कि मैंने प्रथम स्थान हासिल किया है।

बता दें कि अंकित ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव पचलखी के हाई स्कूल से पूरी की है। 10वीं की परीक्षा के बाद सीवान के डीएवी कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसके बाद उसका चयन भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में हुआ, जहां से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन पूरी की। भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में सफल होने के बाद अंकित का पद स्थापना सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले विभिन्न इकाइयों में होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment