Gumla Crime News : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर की मौत, वाहन मालिक शव छुपा कर हुआ फरार

[ad_1]

गुमला. गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में अवैध बालू का खनन व ढुलाई थमने का नाम नहीं ले रहा है.  शंख नदी से अवैध बालू लोडकर तेजी से जा रहे ट्रैक्टर पलट गया. जिससे इस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई. ट्रैक्टर उसका मालिक खुद चला रहा था. हादसे के बाद उसने शव को घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर झाड़ी में छुपा दिया ट्रैक्टर का इंजन लेकर मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ी से मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के पहुंचने के पहले ही ट्रैक्टर का मालिक गाड़ी लेकर फरार हो चुका था. जानकारी के अनुसार शंख नदी से अवैध बालू लोड कर ट्रैक्टर चैनपुर की ओर आ रहा था. तभी बरटोली दोढा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें ट्रॉली में बैठे 35 वर्षीय मजदूर पास्कल लोहरा की दबने से मौके पर मौत हो गयी. हादसे की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ट्रैक्टर मालिक की तलाश जारी
इधर चैनपुर थाना के एसआई प्रेम कुमार ने बताया कि शंख नदी से ट्रैक्टर बालू लोडकर चैनपुर की ओर आ रहा था. उसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें मजदूर पास्कल लोरा की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर का मालिक चालक इंजन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक की पहचान कर ली है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 23:31 IST

[ad_2]

Source link

Leave a Comment