Gopalganj Crime News:मास्टर की से खोली लॉक और दिनदहाड़े ले उड़ा मास्टर की बाइक

गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में चोरों ने पलक झपकते ही दिनदहाड़े बाइक पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

चोरी का यह सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर बाइक चोरों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है. दरअसल, गोपालगंज में अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि ये अब दिनदहाड़े अपनी करतूत को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला थाना क्षेत्र के घोष मोड़ का है. यहां पिता और पत्नी का इलाज कराने आए शिक्षक की बाइक निजी क्लिनिक के बाहर से चोरी हो गई.

मास्टर चाबी वाला चोर

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शिक्षक सड़क किनारे अपनी बाइक लगाता है और क्लीनिक में चला जाता है. इस बीच क्लिनिक के बाहर सड़क पर खड़ा युवक बाइक सवार शिक्षक की क्लीनिक के अंदर जाने का रेकी करता है. उसके बाद बाइक पर आकर बैठ जाता है. बाइक पर बैठने के बाद बड़े ही आराम से मास्टर चाबी निकलता है और बाइक स्टार्ट कर फरार हो जाता है.

अब तक गिरफ्त से बाहर

गोपालगंज में बाइक चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है. ये चोर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बाइक चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस अभी तक इस गिरोह के किसी भी सदस्य को पकड़ नहीं पाई है, इसीलिए आए दिन शहर में बाइक चोरी की घटना सामने आ रही है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा.

Tags: Crime In Bihar, Gopalganj Police, Local18


Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment