DWR के इंस्टालेशन के लिए होगा निरीक्षण:मौसम विभाग की दो सदस्यीय टीम पूर्णिया का करेगी दौरा, सिसमोग्राफ मशीन भी लगाया जाएगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Purnia
  • Two Member Team Of Meteorological Department Will Visit Purnia, Seismograph Machine Will Also Be Installed

पूर्णिया16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रडार इंस्टालेशन के लिए साइट इंस्पेक्शन करेंगे अधिकारी - Dainik Bhaskar

रडार इंस्टालेशन के लिए साइट इंस्पेक्शन करेंगे अधिकारी

पूर्णिया में डीडब्ल्यूआर यानी डोपलर वेदर रडार के इंस्टालेशन के पटना और कोलकाता मौसम विभाग के दो अधिकारी यहां आने वाले हैं। दोनों अधिकारी रडार इंस्टालेशन के लिए साइट इंस्पेक्शन करेंगे और इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजेंगे। टीम के रिपोर्ट भेजने के बाद केंद्रीय टीम भी दौरा होना तय हुआ है।

10 दिनों के भीतर आएगी इंस्पेक्टिंग टीम

मौसम वैज्ञानिक नवजीत ने बताया कि दो सदस्यीय टीम 10 दिनों के भीतर ही निरीक्षण के लिए आएगी। उन्होंने बताया कि इस टीम में पटना मौसम विभाग के आनंद शंकर और कोलकाता मौसम विभाग के सचिन यादव आ रहे हैं। दोनों अधिकारी यहां डीडब्ल्यूआर के अलावा सिसमोग्राफ मशीन की स्थापना की संभावनाओं को भी टटोलेंगे और इसकी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे।

जमीन रजिस्ट्री के बाद पास हुआ नक्शा

पूर्णिया मौसम विभाग को जमीन हस्तांतरण होने और इसकी रजिस्ट्री होने के दो दिनों के भीतर ही मौसम विभाग ने इसका नाजिरी नक्शा पास करा लिया है। नाजिरी नक्शा बनने के बाद अब विभागीय अधिकारी बिजली कनेक्शन लेने के लिए कागजी प्रक्रिया कर रहे हैं। वहीं साइट इंस्पेक्शन टीम के आने के बाद भवन निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment