भोजपुर में दंपती समेत बच्चों की बेरहमी से पिटाई:खेत से होकर बकरी लेकर जा रहा था, आपस में भिड़े भाई और उनका परिवार

[ad_1]

आरा(भोजपुर)2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मारपीट में चार जख्मी - Dainik Bhaskar

मारपीट में चार जख्मी

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव में गुरुवार की दोपहर बकरी द्वारा खेत चढ़वाने का आरोप लगाकर बड़े भाई उनके परिवार के द्वारा दंपती समेत चार लोगों की जमकर बेहरमी से पिटाई कर दी गई। इस द्वारा उक्त लोगों के द्वारा के छोटे–छोटे बच्चों की भी पिटाई की गई। जिससे एक बच्चें के सिर में गंभीर चोट आई है।

वहीं मारपीट की घटना में सभी जख्मी हो गए। मामला शांत होने के बाद परिजनों के द्वारा सभी को जख्मियों को इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव निवासी सिंघा धानु के 35 वर्षीय विष्णु भगवान,उनकी 28 वर्षीय पत्नी चिंता देवी व दो पुत्र मनीष कुमार(10) एवं अश्विन कुमार(7) शामिल है। इधर,विष्णु भगवान ने बताया कि आज सुबह जब वह अपनी बकरी लेकर पट्टीदार के परती खेत होकर से बधार की जा रहा था।

जख्मियों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

जख्मियों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

तभी उक्त पट्टीदार द्वारा कहा जाने लगा कि तुम रोज मेरा खेत होते हुए अपनी बकरी को लेकर जाते हो और मेरा पूरी खेत बकरी द्वारा चरवा देते हो। इसी बात का झूठा आरोप लगाकर उक्त पट्टीदार के लोगों ने पहले गंदा–गंदा गाली देना शुरू किया गया । जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो मेरे बड़े भाई और उनके बेटे के द्वारा मेरी पिटाई कर दी गई। जिसके बाद उनका परिवार बीच बचाव करने आया तो,उनके बेटे को ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया गया और उनकी पत्नी को बाल पकड़ जमकर मारपीट की गई ।

उसके बाद अन्य पाटीदारों ने मामले को शांत कराया और इलाज आरा सदर अस्पताल लाया गया। वही दूसरी तरफ जख्मी विष्णु भगवान ने अपने ही बड़े भाई राम भगवान पर खुद को हाथ व मुक्के से एवं अपनी पत्नी व बच्चों को ईट से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment