Amethi Crime News: मासूम की लाश मिली, परिजनों के प्रदर्शन के बाद दर्ज हुआ केस

[ad_1]

पप्पू पांडेय/अमेठी. उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के शुक्लपुर गांव में रविवार को मासूम का शव नदी में मिला था. मासूम का शव मिलने के बाद घर में मातम पसरा हुआ था. सोमवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव लेकर परिजनों ने प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि एफआईआर दर्जकर मासूम के हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए. परिजनों ने कार्रवाई होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही.

दरअसल, अमेठी जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के शुक्लपुर गांव के अजय कुमार मिश्र का बेटा आदित्य (5) रविवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर मालती नदी में पुल के नजदीक बेहोशी की हालत में मिला था. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल गए. यहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से परिजन शव को लेकर गौरीगंज गए. यहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए.

पीड़ित परिजनों ने गांव के दो नामजद और तीन अज्ञात पर बेटे की हत्या आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर जब नदी किनारे वे अपने मवेशियों को चरा रहे थे, इसी समय गांव के दो लोग अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ नदी में आदित्य फेंककर भागे. गिरने की आवाज सुनकर वे नदी की ओर दौड़े और पहुंच कर देखा कि आदित्य पुल के पास बेहोशी की हालत में पड़ा है. परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज न होने के बाद उन्होंने शव घर पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

परिजनों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर संग्रामपुर कोतवाली प्रभारी निर्मल सिंह फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने उग्र लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग रखी. मौके पर सीओ लल्लन सिंह समेत अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी गांव पहुंची. मौके पर पहुंचे अफसरों ने परिजनों से बात की. इसके बाद संग्रामपुर थाने में पुलिस ने धारा 302 समेत अन्य धाराओं के तहत 3 नामजद और दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है. दर्ज एफआईआर में गांव के राजकुमार शुक्ल, राधेश्याम शुक्ल व वासुदेव तिवारी के नाम बतौर आरोपी हैं. पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Tags: Amethi news, Crime in up, Local18

[ad_2]

Source link

Leave a Comment