Ambati Rayudu ने फिर लिया यू टर्न! पवन कल्याण से मिलने के बाद YSRCP के लिए कही ये बात

[ad_1]

Ambati Rayudu Meet Pawan Anna: पिछले दिनों अंबाती रायडू ने पॉलिटिक्स ज्वॉइन किया था. वह YSRCP पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन महज 8 दिनों में पार्टी छोड़ कर सबको चौंका दिया था. लेकिन अब इस क्रिकेटर में एक बार फिर यू टर्न लिया है. दरअसल, अंबाती रायडू ने एक्टर पवन से मिलने के बाद पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने YSRCP छोड़ने और आगामी रणनीति के बारे में बताया है.

अंबाती रायडू ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- मैं राजनीति में आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा करने के लिए आया. मेरी नीयत और दिल साफ है. मसलन, मैनें YSRCP ज्वॉइन किया, मुझे लगा कि मैं उम्मीद के मुताबिक लोगों की सेवा कर पाउंगा. इस दौरान मैं जमीन पर रहा, कई गांवों का दौरा किया. साथ ही कई लोगों से मिला और उनकी परेशानियों को जाना. मैंने लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए अपना 100 फीसदी दिया.

‘मैं YSRCP पार्टी के साथ अपने सपने को पूरे नहीं कर पा रहा था’

अंबाती रायडू आगे लिखते हैं कि मैंने काफी सामाजिक काम किए हैं. लेकिन कुछ कारणों से मुझे लगा कि मैं YSRCP पार्टी के साथ अपने सपने को पूरे नहीं कर पा रहा हूं. हालांकि, मैं किसी को जिम्मेदार नहीं कह रहा हूं. पूर्व क्रिकेटर ने आगे लिखा कि चूंकि मेरी और YSRCP पार्टी की विचारधारा मिल नहीं रही थी, लिहाजा किसी सीट से चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं था. इस कारण मैंने YSRCP छोड़ने का फैसला किया था.

‘मैंने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया, लेकिन…’

उन्होंने आगे लिखा है कि मैंने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया. लेकिन मेरे चाहने वालों और शुभचिंतकों ने कहा कि आर पवन अन्ना से मिले, अगर आप विचारधारा को समझना चाहते हैं. बहरहाल, मैं पवन अन्ना से मिला, काफी वक्त साथ बिताया. इस दौरान हमनें जिंदगी और राजनीति से संबंधित कई मुद्दों पर बात की. मैं कहना चाहूंगा कि मेरी और पवन अन्ना की विचारधारा काफी हद तक समान है. वो भी मेरी तरह सोचते हैं, मुझे उनसे मिलकर खुशी हुई. हालांकि, इस वक्त मैं क्रिकेट के लिए दुबई जाउंगा, लेकिन मैं आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए हमेशा उपस्थित रहूंगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs AFG: BCCI के एक्शन के कारण अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे श्रेयस अय्यर! राहुल द्रविड़ ने दी सफाई



[ad_2]

Source link

Leave a Comment