[ad_1]
रिपोर्ट : मनीष दुबे
देवघर. साइबर अपराधी इन दिनों काफी सक्रिय हैं. लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं. ऐसे ही एक ठग को देवघर पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. देवघर साइबर थाने में स्टॉक एक्सचेंज के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया गया था. इसी केस में यह गिरफ्तारी हुई है.
यह मामला अगस्त 2022 का है. देवघर के रहनेवाले एक व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का एक फर्जी लिंक भेजा गया था. कम समय में अधिक मुनाफा का झांसा देकर करीब 16 लाख रुपये ठग लिए गए थे. इस साइट पर मुनाफा दिखता था. लेकिन पैसे को कोई निकाल नहीं पाता था. पीड़ित ने अपने विभिन्न बैंक खाते से उस लिंक के जरिए पैसे ट्रांसफर कर दिए थे.
आपके शहर से (भोपाल)
देवघर साइबर पुलिस ने जांच के दौरान मध्य प्रदेश से एक साइबर अपराधी विपिन कुमार को पकड़ा. वह अशोक नगर जिले के उरजुरू गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिम, 10 एटीएम कार्ड, 4 चेक बुक, 1 पासबुक, 1 पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है.
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद के मुताबिक, साइबर अपराधी विपिन कुमार और उसके सहयोगी फर्जी लिंक बनाकर स्टॉक मार्केट कर रहे व्यक्तियों का डाटा निकाल कर उन्हें लिंक भेजते थे. कम समय में अधिक मुनाफा देने के नाम पर उनसे राशि की ठगी कर लिया करते थे. इसके लिए वे हर हथकंडा अपनाते थे. जैसे बॉस या सीनियर से बात कराना, अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल करना, साइट पर ज्यादा मुनाफा दिखाना, इस तरह से वे लोगों को झांसे में लेकर ठगी किया करते थे.
साइबर अपराधियों से रहें सावधान
- स्टॉक की खरीद बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट से ही करें.
- किसी भी अनजान नंबर से लिंक प्राप्त होने पर सतर्क हो जाएं.
- अनजान ऐप डाउनलोड न करें, अननोन लिंक या यूआरएल पर क्लिक न करें.
- अधिक लाभ कमाने के लालच में न आएं.
- अज्ञात नंबर से कॉल आने पर निजी जानकारी साझा न करें.
- साइबर अपराध के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें.
- ऑनलाइन शिकायत के लिए www.cybercrime.gov.in पर जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cyber Crime News, Cyber police, Deoghar news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 23:32 IST
[ad_2]
Source link