262 रन बनाने के बाद भी हारी RCB, ऐतिहासिक मुकाबले में SRH ने 25 रनों से मारी बाज़ी; मैच में बने 549 रन

[ad_1]

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 287 रन बना डाले थे, जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत धमाकेदार रही, टीम पावरप्ले में 79 रन बना चुकी थी. विराट कोहली ने 20 गेंद में 42 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बल्ले ने भी आग उगली. डु प्लेसिस ने 7 चौके और 4 छक्कों से सुसज्जित 28 गेंद की पारी में 62 रन बनाए. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन नहीं खेल रहे थे, इसलिए लोवर ऑर्डर बल्लेबाजी का भार दिनेश कार्तिक और युवा बल्लेबाजों पर आ गया था. दिनेश कार्तिक ने भी 34 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह RCB को जीत नहीं दिला पाए. 

15 ओवर के बाद RCB 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना चुकी थी और आखिरी 30 गेंद में टीम को अब भी 101 रन की जरूरत थी. अगले 2 ओवरों में 29 रन आए, लेकिन टीम को अब भी 18 गेंद में 72 रन की जरूरत थी. आलम ये था कि बेंगलुरु को जीतने के लिए हर एक गेंद पर चौका चाहिए था. हालांकि आखिरी 2 ओवर में टीम को जीत के लिए 58 रन चाहिए थे, लेकिन दिनेश कार्तिक पीछे हटने को तैयार नहीं थे. कार्तिक ने 19वें ओवर में 14 रन जरूर बटोरे, लेकिन इसी ओवर में वो 83 रन बनाकर आउट हो गए. कार्तिक के आउट होते ही SRH की जीत लगभग तय हो गई थी. हैदराबाद ने इस मैच को 25 रन से जीत लिया है. SRH की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए, मयंक मारकंडे ने 2 और टी नटराजन ने भी एक विकेट चटकाया.

मैच में बने 549 रन

आईपीएल के इतिहास में अभी तक केवल एक ही मैच ऐसा रहा, जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 530 से अधिक रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में SRH vs MI मैच में कुल 523 रन बने थे. अब RCB vs MI मैच ने एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हैदराबाद और बेंगलुरु के इस मैच में कुल 549 रन बने हैं. SRH vs RCB ने किसी एक मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से 22 और RCB के बल्लेबाजों ने 16 छक्के लगाए. मैच में कुल 38 छक्के लगे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: हार्दिक नहीं रोहित शर्मा की वजह से हारी मुंबई! शतक के लिए धीमा खेले हिटमैन? समझिए कैसे

[ad_2]

Source link

Leave a Comment