भागलपुर में फोरलेन कार्य को कराया गया बंद:भू-स्वामी को मुआवजा नहीं मिलने पर आक्रोश, मजिस्ट्रेट ने सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई की बात कही

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • Outrage Over Not Getting Compensation To The Landowner, The Magistrate Spoke Of Action On Obstructing Government Work

भागलपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भू स्वामी को मुआवजा नहीं मिलने पर फोरलेन के कार्यो को बंद करा दिया गया। - Dainik Bhaskar

भू स्वामी को मुआवजा नहीं मिलने पर फोरलेन के कार्यो को बंद करा दिया गया।

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गांव समीप बन रहे फोरलेन कार्य को एक भू स्वामी द्वारा बंद करा दिया गया। भू स्वामी टुनटुन बिंद ने बताया की फोरलेन समीप लगभग तीन बीघा जमीन उसकी पुस्तैनी जमीन है। सरकार द्वारा जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। लेकिन अभी तक सरकारी मुआवजा नहीं मिला है। जिससे कार्य को बंद कराया है।

वहीं इसकी सुचना अधिकारियों को मिलने पर सांख्यिकीय पदाधिकारी राजेश कुमार, फोरलेन राजनिंग के अधिकारी श्याम जी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरलेन कार्य को रुकवाने वाले किसान टुनटुन विंद से मुलाकात की।

किसान टुनटुन विंद ने बताया कि हमारी एक एकड़ 15 डिसमिल जमीन फोरलेन में जा रही है। जिसका अब तक हम लोगों को मुआवजा नहीं मिला है। जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक फोरलेन का निर्माण कार्य बंद रहेगा। सांख्यिकीय पदाधिकारी सह नियुक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया की फोरलेन में अधिगृत जमीन मामले में सभी किसानों को मुआवजा दिया गया है।

काम रोककर मुआवजा मांग रहे किसान टुनटुन बिंद ने अब तक उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है। जिससे उसे मुआवजा नहीं मिल पाया है। कागजात के प्रमाण पत्र जमा करने पर ही विभाग द्वारा मुआवजा दिया जाएगा| वही फोरलेन के निर्माण कार्यो में बाधा देने पर कार्यवाही किए जाने की भी बात कही। इस दौरान फोरलेन कंपनी के अमीन राकेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस बल एंव ग्रामीण मौजूद थे|

[ad_2]

Source link

Leave a Comment