सीवान जिला अधिकारी ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल और बैसाखी बांटा:अंतर जाति विवाह करने वालों का किया गया फिक्स्ड डिपॉजिट

सीवान42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया। - Dainik Bhaskar

दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया।

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीवान समाहरणालय पर जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना (संबल) के अन्तर्गत बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। कुछ दिव्यांगजनों के बीच बैसाखी का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता जावेद अहसन अंसारी, सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय, केंद्र प्रशासक बुनियाद केंद्र और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल दिया गया।

दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल दिया गया।

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल के साथ रवाना किया। जिला पदाधिकारी ने 13 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल और 4 लाभुकों के बीच बैसाखी का वितरण किया।

पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल के साथ रवाना किया।

पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल के साथ रवाना किया।

लाभुक विजय साह, संतोष कुशवाह, अनीता देवी, बब्लू यादव आदि को ट्राई साईकिल वितरित किया गया। वहीं रूबी खातून, रुकशाना खातून, जीतेंद्र यादव और गुड़िया देवी के बीच बैसाखी प्रदत्त किया गया।

इसके साथ ही विवाह योजना FD सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला सभागार में किया गया। डीएम ने मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह योजना के तहत 4 लाभुकों अर्जुन महतो, पिंकी कुमारी, रुकसाना खातून और अरुण कुमार राम को एक लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment