सीतामढ़ी के 25 केंद्रों पर होगी BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा:24, 25 और 26 अगस्त को होनी है प्रतियोगिता, प्रशासनिक तैयारियां शुरू

सीतामढ़ी23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
138c2bb9 5b03 4ef6 a4e9 07e6088a7e68 1692241084984 सीतामढ़ी के 25 केंद्रों पर होगी BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा:24, 25 और 26 अगस्त को होनी है प्रतियोगिता, प्रशासनिक तैयारियां शुरू

सीतामढ़ी में 24 से 26 अगस्त तक 25 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। जिले में 25 केन्द्रों पर बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी। इसको लेकर बीपीएससी के गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन के अनुशंसा पर आयोग द्वारा केन्द्र निर्धारित किया गया है। बीपीएससी की ओर से डीएम व डीईओ को भेजी गई सूचना के अनुसार अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24, 25 व 26 अगस्त को निर्धारित है। परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी।

डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने केन्द्र के लिए नामित चार कॉलेजों समेत एक दर्जन स्कूलों के प्राचार्य को भवन व उपस्कर उपलब्ध कराने को कहा है। जिले के जिन 25 शिक्षण संस्थानों को बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है।

इन जगहों पर बनाया गया है परीक्षा केंद्र

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के 25 केंद्र में सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा, कमला गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरा, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल सीतामढ़ी, लक्ष्मी हाईस्कूल, मथुरा हाईस्कूल, हाईस्कूल बरियारपुर, मिडिल स्कूल बरियारपुर, नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपुर सीतामढ़ी, ओरिएंटल मिडिल स्कूल सीतामढ़ी, मिडिल स्कूल मुरादपुर डुमरा, मिडिल स्कूल सिमरा डुमरा, मिडिल स्कूल लगमा डुमरा, एसआरके गोयनका कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज, आरएसएस महिला कॉलेज, एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरा, हेलेंस पब्लिक स्कूल डुमरा, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल परसपट्टी डुमरा, सरस्वती विद्या मंदिर रिंग बांध सीतामढ़ी, डीपीएस लगमा, जानकी विद्या निकेतन राजोपट्टी, आर्या प्रिपरेटरी स्कूल सिमरा डुमरा, उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज बड़ी बाजार डुमरा व संत जोसेफ स्कूल शांति नगर डुमरा का नाम शामिल है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment