सिगरेट के लिए 20 रुपए नहीं दिए तो मारी गोली:दवा लेकर लौट रहा था जख्मी, रास्ते में बुलेट सवार तीन युवकों ने घेरा

सहरसा40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
965808c7 29d4 41e2 aab0 36d2135ce38f 1684693014768 सिगरेट के लिए 20 रुपए नहीं दिए तो मारी गोली:दवा लेकर लौट रहा था जख्मी, रास्ते में बुलेट सवार तीन युवकों ने घेरा

सहरसा में रविवार की देर शाम बुलेट सवार तीन युवकों ने सदर थाना क्षेत्र सिरादेपट्टी गांव के वार्ड-6 निवासी सुजीत कुमार से सिगरेट के लिए 20 रुपए मांगे। नहीं देने पर बुलेट सवार ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर थाना सिरादेपट्टी भर्राही चौक के पास की है।

जांघ में लगी गोली

जख्मी दवाई लेने भर्राही चौक गया था। घर लौटने के दौरान तीन युवक उससे सिगरेट के लिए 20 रुपये मांगने लगे। नहीं देने पर बुलेट पर सवार युवक अंशु झा, रणधीर कुमार ने गोली चला दी। गोली सुजीत कुमार को जांघ में लगी। वहीं, जख्मी युवक के दोस्त मनीष कुमार के अनुसार चाय दुकान पर पहले से युवक बैठे थे। सदर अस्पताल में बिजली नहीं रहने की वजह से जख्मी युवक का एक्स-रे नहीं हो पाया। जिसके बाद परिजनों ने निजी क्लीनिक में उसे भर्ती कराया।

सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है। जो भी इस घटना में शामिल है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment