सड़क दुर्घटना में आठ लोग जख्मी, एक की मौत:सीवान में तिलक समारोह से लौटने के दौरान ट्रक-मैजिक की आमने-सामने हुई टक्कर

सीवान23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
untitled28 1685158874 सड़क दुर्घटना में आठ लोग जख्मी, एक की मौत:सीवान में तिलक समारोह से लौटने के दौरान ट्रक-मैजिक की आमने-सामने हुई टक्कर

सीवान में टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के पास की है। रघुनाथपुर के संठी गांव के लोग तिलक समारोह में शामिल होने गए हुए थे।

तिलक समारोह से शनिवार को वापस लौटने के क्रम में सुबह 5 बजे ट्रक और टाटा मैजिक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घायल का चल रहा इलाज।

घायल का चल रहा इलाज।

सभी घायलों की स्थिति नाजुक

मृतक की पहचान रघुनाथपुर के संठी गांव के राम बेलास बीन के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में संठी गांव के विसर्जन बीन, श्रीराम बीन, राजू बीन, पंकज बीन, दिलीप बीन, संदीप बीन, जय प्रकाश बीन और अदमापुर गांव के लाल बाबू राय शामिल है। इनमें लाल बाबू मैजिक चालक हैं। सभी आठ घायलों की स्थिति गंभीर है। जो एक ही परिवार के हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment