शादी हुए दो साल भी नहीं हुए थे कि पति ने दे दिया तीन तलाक, पुलिस के पास गई तो बेरहमी से कर दी पिटाई

अज़हर खान/सिवनी: सिवनी कोतवाली थाना अंतर्गत नया मोहल्ला क्षेत्र में पति द्वारा नवविवाहिता पत्नी को ट्रिपल तलाक देने का ताजा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है नवविवाहिता की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी. पति पत्नी किराए के मकान में रह रहे थे. कुछ दिन पहले बैंगलोर निवासी पति समीर खान ने अचानक घरेलू विवाद पर पत्नी रुखसार को ट्रिपल तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी के मुताबिक पति ने विवाद होने के बाद अपने मकान मालिक और एक और पड़ोसी को बुलाया और उनको तलाक का गवाह बनाये हुए पति ने अपने मुंह से बोलकर उसको ट्रिपल तलाक दे दिया. पत्नी रुखसार ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई. और पत्नी द्वारा पुलिस में शिकायत करने की बात को लेकर पति द्वारा पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में पत्नी गम्भीर रूप से घायल है. जिसे घटना के बाद जिला अस्पताल सिवनी में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जंहा घायल पत्नी का ईलाज जारी है. वही मारपीट की घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच के बाद मामले में कुछ कहने की बात कही है. वही पीड़िता ने उसे ट्रिपल तलाक देने वाले पति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है.

सिवनी एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी ने इस घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के महिला थाने में घटना के संबंध में जिला अस्पताल से पुलिस सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस सूचना पर महिला थाने से जांच अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद जो भी बाते सामने निकल कर आएंगी. पुलिस द्वारा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. और आरोपी पति के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया जाएगा.

Tags: Hindi news, Local18


Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment